scorecardresearch
 

ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के साथ भेदभाव, कम फीस दी इवेंट में भी नहीं बुलाया

साउथ के फेमस डायरेक्टर अरुण प्रभु की ब्लॉक बस्टर फिल्म अरुवी में दमदार रोल प्ले करने वाली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के साथ हुए भेदभाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी हो गई है...

Advertisement
X
एक्ट्रेस अंजलि और अदिति बालन
एक्ट्रेस अंजलि और अदिति बालन

साउथ के फेमस डायरेक्टर अरुण प्रभु की ब्लॉक बस्टर फिल्म अरुवी में दमदार रोल प्ले करने वाली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस के साथ हुए भेदभाव को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कंट्रोवर्सी हो गई है. खबरों की मानें तो अंजली को बाकी कलाकारों से कम फीस दी गई और इसी के साथ उन्हें एक इवेंट में भी नहीं बुलाया गया.

अंजली ने फिल्म में एमली का रोल प्ले किया था जो अपनी फ्रेंड के लिए दुनिया से लड़ती है. फिल्ममेकर अरुण प्रभु के इस कदम को लोगों ने काफी सराहा था. वहीं अंजली को उनके रोल के लिए खूब सराहना मिली थी.

कमल हासन ने चला 'तमिल' कार्ड, इशारों में रजनीकांत को बताया बाहरी

लेकिन खबरों की मानें तो फिल्म की सफलता के बाद अंजली को एकदम भूला दिसा गया. वहीं फिल्म से जुड़े सभी अहम इवेंट्स में भी अंजली को नहीं बुलाया गया. फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट ओलगा ने इस बारे में सारी बातें शेयर की हैं.

Advertisement

ओलगा का कहना है कि फिल्म के लिए अंजली को बाकी कलाकारों से कम फीस भी दी गई है. ओलगा कहना है कि अंजली के साथ नाइंसाफी हुई है.

एक इंटरव्यू में बात करते हुए डायरेक्टर अरुण प्रभु ने कहा कि अंजली को जानबूझ कर नजरअंदाज नहीं किया गया है. प्रभु ने कहा कि ये बस वक्त का फेर हुआ कि हम जब रजनीकांत से मिलने गए तो अंज‍ली साथ नहीं थी.

आगे बात करते हुए प्रभु ने कहा कि हम सभी कलाकारों के साथ एक सा बर्ताव करते हैं. रजनीकांत के मैनेजर का अचानक से फोन आया और उन्होंने कहा कि हम रजनीकांत से मिल सकते हैं. ये अदिति बालन की रिक्वेसट पर हुआ था और हम उन्हें फोर्स नहीं कर सकते थे कि वो सब को लेकर जाएं. डायरेक्टर ने अंजली को कम फीस दिए जाने वाली बात को भी सिरे से खारिज कर दिया.

Advertisement
Advertisement