'कान फिल्म फेस्टिवल' में 'फिप्रेजी अवॉर्ड' जीतने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना बटोर चुकी फिल्म 'मसान' को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सराहा है. केजरीवाल ने फिल्म में रिचा चड्ढा की एक्टिंग की भी तारीफ की है.
फिल्म देखने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि फिल्म 'मसान' एक बेतरीन फिल्म है.
Just saw Masaan. Excellent movie. A must watch
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 25, 2015
फिल्म में रिचा चड्ढा की एक्टिंग को भी केजरीवाल ने सराहा है.
.@RichaChadha_ Ur acting in Masaan is superb.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 25, 2015
एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने भी ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद दिया. रिचा ने लिखा कि आपको हमारी फिल्म पसंद आई यह हमारे लिए खुशी की बात है.
@ArvindKejriwal thank you so much sir. Delighted you liked it!
— RichaChadha (@RichaChadha_) July 25, 2015
फिल्म 'मसान' को नीरज घेवान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रिचा चड्ढा के अलावा श्वेता त्रिपाठी और विकी कौशल भी मुख्य भूमिकाओ में हैं.फिल्म कल ही 24 जुलाई को भारत में रिलीज हुई है.