दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सोनम कपूर की फिल्म 'नीरजा' देखी.
फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. बुधवार शाम को आयोजित इस फिल्म रिपीट स्क्रीनिंग में फिल्म के संगीत निर्देशक शेखर राविजियानी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास मौजूद थे. इस फिल्म को देखने के बाद अरविंद केजरीवाल ने फिल्म की तारीफ की. उन्होंने इस फिल्म के बारे में ट्वीट किया, नीरजा पहले देखी गई फिल्मों में से बेस्ट फिल्म है, यह प्रोत्साहित करने वाली फिल्म है और यह दूसरे के लिए जीने और मरने का संदेश देती है.
"Neerja" - one of the best movies I have seen in recent past. V inspiring movie. Its msg is - Live for others, die for others
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 18, 2016
फिल्म के संगीत निर्देशक शेखर राविजियानी इस फिल्म से अपने अभिनय कैरियर की शुरआत कर रहे हैं. नीरजा का निर्देशन राम माधवानी ने किया है और यह फिल्म फ्लाइट अटैंडेंट नीरजा भनोट की कहानी पर आधारित है. फिल्म की कहानी विमान अपहरण पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि विमान के यात्रियों को बचाने के लिए एक फ्लाइट अटैंडेंट ने किस तरह अपनी जान दांव पर लगा दी. फिल्म में शबाना आजमी ने भी अहम भूमिका निभायी है.