scorecardresearch
 

लुधियाना की जैस्मीन से शादी कर सकते हैं आर्य बब्बर

आर्य बब्बर जब 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकल रहे थे तो सलमान खान ने उनसे पूछा था, 'आगे क्या करना है'. आर्य ने तब तपाक से जवाब दिया था, 'भाई शादी करना चाहता हूं.' लगता है आर्य अपनी बात को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. खबर है कि वह इन दिनों लुधि‍याना की जैस्मीन को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
'बिग बॉस-8' के दौरान आर्य बब्बर
'बिग बॉस-8' के दौरान आर्य बब्बर

आर्य बब्बर जब 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकल रहे थे तो सलमान खान ने उनसे पूछा था, 'आगे क्या करना है'. आर्य ने तब तपाक से जवाब दिया था, 'भाई शादी करना चाहता हूं.' लगता है आर्य अपनी बात को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. खबर है कि वह इन दिनों लुधि‍याना की जैस्मीन को डेट कर रहे हैं.

Advertisement

बताया जाता है कि आर्य जल्द ही जैस्मीन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, आर्य के पापा राज बब्बर को भी इस रिश्ते पर कोई आपत्ति‍ नहीं है और वह जैस्मीन से मिल चुके हैं.

यानी अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम जल्द ही आर्य के सिर पर सेहरा होगा. वैसे, आर्य बब्बर इन दिनों अपने एक फिल्म प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement