अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी यानी उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली दोनों अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.
अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद आर्यन खान और नव्या नवेली अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड में अपनी छुट्टियां मनाते नजर आए थे. थाईलैंड के बाद अब ये मुंबई में छुट्टियां एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें नव्या नवेली और आर्यन के फ्रेंड्स नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि इंग्लैंड में केंट के सेवन ओक्स स्कूल में नव्या के साथ शाहरुख के बेटे आर्यन भी पढ़ाई कर रहे थे और उनका भी ग्रेजुएशन पूरा हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नव्या और आर्यन जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकते हैं. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में करण जौहर ने ये कहा था कि वो आर्यन को लॉन्च करेंगे.