एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कहा है कि अभिनय के मामले में वह स्वार्थी बन जाती हैं. दीपिका ने अपनी आगामी फिल्म 'तमाशा' के गीत 'वाट वाट वाट' को जारी किए जाने के मौका पर यह बात कही.
दीपिका ने इस खास मौके पर कहा, 'हम सभी हर फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन जब मैं पूरी तस्वीर देखती हूं तो एक कलाकार के रूप में मैं पूरी तरह स्वार्थी हूं.' दीपिका इस साल अपनी फिल्मों को लेकर काफी उत्साहित हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'इससे पहले 'पीकू' रिलीज हुई. अब 'तमाशा' और उसके बाद 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज होगी. इसलिए एक कलाकार के रूप में, मैं बहुत खुश हूं.'
फिल्म 'तमाशा' के बारे में उन्होंने कहा, 'यह फिल्म कुछ हट के है, फिल्म में अलग तरह की परेशानियां बयां की गई हैं और मुझे लगता है कि इससे हम अलग तरह के किरदार की मनोदशा बयां कर रहे हैं.'
इनपुट: IANS