scorecardresearch
 

रोमानिया में हुआ बड़ा खुलासा, सलमान कर चुके हैं यूलिया से शादी

सलमान खान और यूलिया वंतूर के रोमांस की खबरों के बीच एक चौंकाने वाली न्यूज सामने आई है. एक रोमानियन टेब्लॉयड के मुताबिक सलमान और यूलिया की शादी हो गई है.

Advertisement
X
यूलिया वंतूर और सलमान खान
यूलिया वंतूर और सलमान खान

Advertisement

सलमान खान और यूलिया वंतूर के रोमांस की खबरें हमेशा मीडिया में छाई रहती है. कुछ दिनों से ये खबरें भी आ रहीं थी कि दोनों इस साल के अंत तक शादी भी कर लेंगे. लेकिन दोनों में से किसी ने इस पर कोई बयान नहीं दिया.

इसी बीच एक रोमानियन टेब्लॉयड ने यह कहकर सबको चौंका दिया है कि सलमान और यूलिया की शादी हो चुकी है. टैबलॉयड की माने तो रोमानिया में यूलिया को मिसेज खान कहा जाता है. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो सलमान और यूलिया ही बता सकते हैं.

अभी हाल ही में सलमान ने लेह लद्दाख में 'ट्यूबलाइट' की शेड्यूल पूरी की है. बता दें कि इस शूट में सलमान के साथ यूलिया भी मौजूद थीं. यूलिया, सलमान की फैमिली और फ्रैंड्स के बहुत करीब हैं. कहा जाता है कि सलमान और यूलिया की पसंद बहुत हद तक एक-दूसरे से मिलती हैं. दोनों को डिनर डेट और फिल्मों की स्क्रीनिंग पर बहुत बार साथ देखा गया है.

Advertisement
Advertisement