बच्चन परिवार की बहू और अदाकारा ऐश्वर्य राय को तेज बुखार होने के कारण हैदराबाद में अपनी तेलुगू फिल्म ‘इंदिरन..रोबोट’ के म्यूजिक रिलीज में शामिल नहीं हो पाईं.
अदाकारा की प्रवक्ता ने बताया कि कल सुबह ऐश ‘इंदिरन..रोबोट’ के म्यूजिक लांच के लिए हैदराबाद जाने वाली थीं लेकिन तेज बुखार की वजह से वह नहीं जा सकीं . उन्होंने अपनी शुभकामनाएं जरूर भेज दीं.
36 साल की पूर्व मिस वर्ल्ड को डॉक्टरों ने घर पर रहने और आराम करने की सलाह दी. अपने भेजे शुभकामना संदेश में ऐश ने कहा कि उनके पूरे कैरियर के दौरान हैदराबाद के लोग और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत सहारा दिया. उन्होंने कहा कि ‘इंदिरन..रोबोट’ बहुत विशेष फिल्म है और पूरी टीम ने इस फिल्म पर काफी मेहनत की है.