कुछ समय पहले बॉलीवुड की महान गायिका लता मंगेशकर की सेहत खराब हो गई थी. उन्हें निमूनिया हुआ था और कुछ दिनों के लिए वो अस्पताल में एडमिट भी थीं. मगर धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार हुआ और स्वस्थ होने के बाद खुद उन्होंने अपनी अच्छी सेहत की जानकारी प्रशंसकों को दी. अब उनकी छोटी बहन और बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले ने भी लता मंगेशकर की सेहत के बारे में बताया है. साथ ही आशा ने ये भी बताया कि वे आजकल बॉलीवुड फिल्मों में गानें क्यों नहीं गा रही हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि लता दी पूरी तरह से फिट और फाइन हैं. इसी के साथ उन्होंने इस बारे में भी बताया कि वे पिछले कुछ सालों से इंडस्ट्री में क्यों सक्रिय नहीं हैं. आशा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से म्यूजिक और लिरिक्स की क्वालिटी में काफी गिरावट आई है इस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली है.
आशा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में एक मराठी प्रोजेक्ट पर काम किया है. आशा ने कहा कि वे मेरी झोपड़ी जल गई जैसे गानें नहीं गा सकती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह के गानें आजकल बन रहे हैं वो मेरे गाने लायक नहीं है. आजकल के गानों में बहुत मुश्किल से ही महिलाओं के लिए कुछ लाइन्स होती हैं.
Thank you to President Bidhya Devi Bhandari of Nepal for hosting me at the Rashtrapati Bhavan, Kathmandu, Nepal pic.twitter.com/BYkOwPOeiI
— ashabhosle (@ashabhosle) December 27, 2019
आशा ने बताया क्यों नहीं बन पा रहे अच्छे गानें-
हालांकि आशा ने ये भी कहा कि अगर उन्हें अच्छे सॉन्ग मिलेंगे तो वे जरूर गाएंगी. गानों की गुणवत्ता में आ रही कमी के बारे में बात करते हुए आशा ने कहा कि आजकल लोग फोन चलाने में ज्यादा समय व्यतीत करते हैं जिस वजह से उनके पास सोचने के लिए समय ही नहीं बचता है. यही कारण है कि उन्हें एक नया दृष्टिकोण नहीं मिलता है जिसपर वे कुछ अच्छा और रचनात्मक कार्य कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि ना तो उन्हें नाम की जरूरत है ना पैसे की. उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है.