कोई सिंगर किसी के लिए लकी हो सकता है? बेशक हो सकता है, कंगना रनोट के मामले में तो ऐसा ही लग रहा है. उनकी फिल्मों में जब भी आशा भोंसले का गाना रहा तो फिल्म हिट रही. क्या वे इसे रिवॉल्वर रानी में भी दोहरा पाएंगी?
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के लिए कंगना रनोट की ऐक्टिंग को खूब सराहा गया था. उस फिल्म में 'दुनिया में लोगो को' सॉन्ग का रीमिक्स वर्जन डाला गया था. यह गाना आशा भोंसले का गाया हुआ है. हाल ही में कंगना की सुपरहिट फिल्म क्वीन में भी आशा भोसले के गाने 'मैंने होंठों से लगाई तो' का रीमिक्स वर्जन था. उनकी दोनों ही फिल्में हिट रही.
अब रिवाल्वर रानी में लेजेंड्री सिंगर आशा भोंसले ने अपनी आवाज में 'काफी नहीं चांद' गीत गाया है. अभी तक यह देखने में आया है कि जब भी कंगना की फिल्म में आशा भोंसले का गाना रहा है, कामयाबी ने उनके कदम चूमे हैं. देखना यह है कि कंगना-आशा की जोड़ी क्या हैट्रिक जमा पाएगी?/div>