scorecardresearch
 

जानी मानी सिंगर आशा भोसले के बेटे हेमंत का स्कॉटलैंड में निधन

इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर आशा भोसले के बेटे हेमंत का सोमवार (सितंबर 28) को स्कॉटलैंड में निधन हो गया. 66 साल के हेमंत कैंसर से जूझ रहे थे.

Advertisement
X
आशा भोसले  बेटे हेमंत संग
आशा भोसले बेटे हेमंत संग

इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर आशा भोसले के बेटे हेमंत का सोमवार (सितंबर 28) को स्कॉटलैंड में निधन हो गया. 66 साल के हेमंत कैंसर से जूझ रहे थे.

Advertisement

हेमंत अपनी जिंदगी के अंतिम दिनों में स्कॉटलैंड में ही थे. उन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर कई शानदार गाने दिए, जिनमें से ज्यादातर गाने उनकी मां आशा भोसले ने ही गाए. हेमंत के निधन के एक दिन पहले आशा भोसले म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए सिंगापुर में मौ‍जूद थीं. इसके बारे में उन्होंने कई ट्वीट भी किए.

 

सोमवार को ही आशा भोसले की बड़ी बहन लता मंगेशकर का जन्मदिन भी था, लेकिन यह खबर आने के बाद जन्मदिन के जश्न की सभी तैया‍रियां रोक दी गईं. आपको बता दें कि तीन साल पहले आशा भोसले की बेटी वर्षा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.

Advertisement
Advertisement