इंडस्ट्री की जानी मानी सिंगर आशा भोसले के बेटे हेमंत का सोमवार (सितंबर 28) को स्कॉटलैंड में निधन हो गया. 66 साल के हेमंत कैंसर से जूझ रहे थे.
हेमंत अपनी जिंदगी के अंतिम दिनों में स्कॉटलैंड में ही थे. उन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर कई शानदार गाने दिए, जिनमें से ज्यादातर गाने उनकी मां आशा भोसले ने ही गाए. हेमंत के निधन के एक दिन पहले आशा भोसले म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए सिंगापुर में मौजूद थीं. इसके बारे में उन्होंने कई ट्वीट भी किए.
Looking forward to
tonight's Singapore Concert at Star Pac. The haze has lifted & it's a bright sunny day ☀️
—
ashabhosle (@ashabhosle) September 26,
2015
@ashabhosle thank you asha tai for the wonderful
show last evening! It will be forever memorable!! pic.twitter.com/VNhqelk75Q
— Raj
Jadhav (@rajvardhan_j) September 27, 2015
सोमवार को ही आशा भोसले की बड़ी बहन लता मंगेशकर का जन्मदिन भी था, लेकिन यह खबर आने के बाद जन्मदिन के जश्न की सभी तैयारियां रोक दी गईं. आपको बता दें कि तीन साल पहले आशा भोसले की बेटी वर्षा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी.