बेशक इस होली पर अश्मित पटेल शूटिंग कर रहे होंगे लेकिन वे होली का मजा भी ले ही लेंगे.
अश्मित बताते हैं, 'आज मैं मुंबई में शूटिंग कर रहा हूं और कल करजात के लिए रवाना हूंगा. वहां जाते समय रास्ते में सलमान भाई के पनवेल स्थित फार्महाउस पर रुकूंगा और करजात जाने से पहले वहां बच्चों के साथ होली खेलूंगा. एक बात तो पक्की है कि हम पानी का इस्तेमाल नहीं करेंगे और महाराष्ट्र में सूखे जैसे हालात को देखते हुए सब से ऐसा करने का अनुरोध करते हैं.' वाकई समझदारी भरा कदम है.