scorecardresearch
 

होली पर शूटिंग करेंगे अश्मित पटेल

बेशक इस होली पर अश्मित पटेल शूटिंग कर रहे होंगे लेकिन वे होली का मजा भी ले ही लेंगे. वे करजात शूटिंग के लिए जाते समय पनवेल स्थित सलमान खान के फार्महाउस पर थोड़ी देर रुककर होली मनाएंगे.

Advertisement
X

बेशक इस होली पर अश्मित पटेल शूटिंग कर रहे होंगे लेकिन वे होली का मजा भी ले ही लेंगे.

Advertisement

अश्मित बताते हैं, 'आज मैं मुंबई में शूटिंग कर रहा हूं और कल करजात के लिए रवाना हूंगा. वहां जाते समय रास्ते में सलमान भाई के पनवेल स्थित फार्महाउस पर रुकूंगा और करजात जाने से पहले वहां बच्चों के साथ होली खेलूंगा. एक बात तो पक्की है कि हम पानी का इस्तेमाल नहीं करेंगे और महाराष्ट्र में सूखे जैसे हालात को देखते हुए सब से ऐसा करने का अनुरोध करते हैं.' वाकई समझदारी भरा कदम है.

Advertisement
Advertisement