scorecardresearch
 

नवजोत सिंह सिद्धू के ट्वीट पर अशोक पंड‍ित का तंज, जनाजा 23 मई को उठ चुका है, अब बरसी में मिलेंगे

पंजाब में कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद निशाने पर हैं. जहां उनकी अपनी पार्टी और राज्य में तमाम नेता आलोचना कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी सिद्धू पर तंज कसे जाने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

Advertisement

पंजाब में कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद निशाने पर हैं. जहां उनकी अपनी पार्टी और राज्य में तमाम नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं वहीं सोशल मीडिया पर भी सिद्धू पर तंज कसे जाने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. लोकसभा चुनाव में हार के बाद सिद्धू ने शायराना अंदाज में अपनी बात सोशल मीड‍िया पर रखी थी.  अब प्रोड्यूसर अशोक पंड‍ित ने ट्वीट पर कमेंट में सिद्धू पर तंज कसा है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया था, "जिंदगी अपने दम पर जी जाती है, औरो के कंधों पर तो जनाजा उठा करता है." इसी ट्वीट पर कमेंट करते हूए अशोक पंड‍ित ने कहा, "आप लोगों का जनाजा 23 मई को उठ चुका है! चौथा भी हो चुका है! अब बरसी में मिलेंगे!"

Advertisement

अशोक पंड‍ित के ट्वीट के बाद सोशल मीड‍िया पर यूजर्स सिद्धू से सवाल कर रहे हैं कि संन्यास कब लेने वाले हैं. बता दें कि सिद्धू ने एक इंटरव्यू में य‍ह भी कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी से हार जाते हैं तो वे राजनीति छोड़ देंगे. जब राहुल गांधी अमेठी हार गए हैं और स्मृत‍ि ईरानी जीत गई हैं तो सिद्धू पर हर तरफ से न‍िशाना साधा जा रहा है.

सिद्धू अपने व‍िवाद‍ित बयान की वजह से कप‍िल शर्मा शो से पहले ही हट चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी पार्टी की हार के पीछे सिद्धू की हरकतों को जिम्मेदार ठहराया है. राजनीत‍ि में इस वक्त सिद्धू का हाल काफी बेहाल है. देखना ये होगा कि सिद्धू आगे क्या नया कदम उठाते हैं.

Advertisement
Advertisement