scorecardresearch
 

अब औरंगजेब के रोल में दिखेंगे आशुतोष राणा, सामने आया लुक

दो बार के फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता आशुतोष राणा एक नई वेबसीरीज़ में मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाते नज़र आएंगे.

Advertisement
X
औरंगजेब के किरदार में आशुतोष राणा
औरंगजेब के किरदार में आशुतोष राणा

Advertisement

दो बार के फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता आशुतोष राणा एक नई वेबसीरीज़ में मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाते नज़र आएंगे. वेब सीरीज का नाम "छत्रसाल" होगा. आशुतोष अपने लुक में प्रभावी नज़र आ रहे हैं. इससे पहले फिल्म 'संघर्ष' और 'दुश्मन' में भी वे अपने लुक से लोगों को डरा चुके हैं. इन दोनों ही फिल्मों के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ छत्रसाल वेबसीरीज़ में जितिन गुलाटी छत्रसाल की भूमिका में निभाएंगे. दक्षिण भारत की लोकप्रिय अदाकारा वैभवी शांडिल्य, छत्रसाल की पहली पत्नी देवकुंवरी की भूमिका में नज़र आएंगी. इसके अलावा अनुष्का लुहार उनकी दूसरी पत्नी सुशीला के किरदार में नज़र आएंगी.

फिल्म में मनीष वाधवा और मनमोहन तिवारी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे. आशुतोष इससे पहले आख़िरी बार जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर स्टारर "धड़क" और रणवीर सिंह स्टारर सिंबा में नजर आए थे. आशुतोष राणा की एक और फिल्म सोनचिड़िया 1 मार्च को रिलीज हो रही है. 

Advertisement

View this post on Instagram

"क्षण का सद्उपयोग करने से ज्ञान प्राप्त होता है व कण का सद्उपयोग करने से धन की प्राप्ति होती है। ज्ञान से धन की प्राप्ति संभव है किंतु धन से ज्ञान को प्राप्त नहीं किया जा सकता। इसलिए कण को महत्व दें या न दें किंतु क्षण को महत्व अवश्य दें।" 😊 आशुतोष राणा POSTED BY ADMIN (DEVOTEE)

A post shared by Ashutosh Rana Devotee (@ashutosh_rana_devotee) on

View this post on Instagram

Va3 - social media patriotism Part 3

A post shared by Ashutosh Rana Devotee (@ashutosh_rana_devotee) on

View this post on Instagram

Posted By MANISH SHRIVASTAVA (Page Admin) "हम अक्सर जोड़ने में विश्वास रखते हैं घटाने में नहीं, जबकि हमारा जुड़ना घटने पर ही निर्भर रहता है। प्रेम क्रिया नही "घटना" है। जब हमारा "मैं" घटता है तब ही प्रेम बढ़ता है। मैं को घटाते जाइए, मिटते जाइए..प्रेम बढ़ता जाएगा, बनाता जाएगा। जब मैं था तब तू नही,जब तू है मैं नाहीं। प्रेम गलि अति सांकरी, जा में दो न समाही।। जय श्रीकृष्ण" - आशुतोष राणा ❤️🌹🙏🏻😊

A post shared by Ashutosh Rana Devotee (@ashutosh_rana_devotee) on

आशुतोष 'सोनचिड़िया' में एक पुलिसवाले की भूमिका निभा रहे हैं. इसमें आशुतोष के अलावा भूमि पेडनेकर, सुशांत सिंह राजपूत, मनोज बाजपेयी, रणवीर शौरी जैसे सितारे नज़र आएंगे. एक्शन से भरपूर ये फिल्म चंबल के बैकड्रॉप पर आधारित है. इसे अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया है. सोनचिड़िया के साथ कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की लुकाछिपी भी रिलीज़ हो रही है.  

Advertisement
Advertisement