फिल्म निर्देशिका अश्विनी अय्यर तिवारी ने अपनी दो फिल्मों से दर्शकों का ध्यान खींचा हैं. उनकी फिल्म निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी को दर्शकों ने काफी सराहा. अब वे अपनी तीसरी फिल्म में जुट गई हैं.
अश्विनी की तीसरी फिल्म कबड्डी पर आधारित बताई जा रही है. हालांकि, अपनी इस अपकमिंग फिल्म पर उन्होंने बहुत अधिक बात नहीं की है. उन्होंने कहा, मेरी पहली फिल्म निल बटे सन्नाटा आने के बाद लोगों का लग रहा था कि मैं दूसरी फिल्म भी महिला केंद्रित बनाऊंगी, लेकिन मैंने बरेली की बर्फी बनाई. मैं सफलता को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. इसी तरह अब मैं अलग तरह की फिल्म बनाने के बारे में सोच रही हूं. उम्मीद है कि लोगों को ये पसंद आएगी. जानकारी के अनुसार, अश्विनी 'फॉक्स स्टार स्टूडियोज' की क्रिएटिव टीम के साथ अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रही हैं.
Movie Review: अच्छी कॉमेडी का स्वाद लिए है बरेली की बर्फी
अश्विनी ने कहा, 'मेरी सोच हमेशा से ऐसी कहानियां कहने में रही है, जो दिल से आए. मुझे अपनी जैसी सोच वाली रुचा और फॉक्स स्टार स्टूडियोज से उनकी टीम का साथ मिला. मैं उस कहानी के निर्देशन के लिए पूरी तरह से तैयार हूं, जो मेरे दिल के करीब है.
जानें कैसी फिल्म थी कृति और सुशांत की राब्ता...
आगे अश्विनी कहती हैं, 'ज्यादातर समय आपको शूटिंग के पहले हफ्ते में जब आप इसे एडिटिंग टेबल पर देखते हैं, तभी साफ हो जाता है कि आप कितने पानी में हैं.मैं सफलता को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं देती' बता दें कि अश्विनी दंगल के निर्देशक नितेश तिवारी की पत्नी हैं. वे 15 साल एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री को दे चुकी हैं.