scorecardresearch
 

विनेश को गोल्ड, फोगाट बहनों के फिल्मी 'कोच' आमिर खान ने यूं दी बधाई

एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट की जीत का बॉलीवुड ने मनाया जश्न, सोशल मीड‍िया पर शेयर की बधाई.

Advertisement
X
विनेश फोगाट
विनेश फोगाट

Advertisement

एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को अमिताभ बच्चन, आमिर खान और अक्षय कुमार जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भारत की महिलाओं की ताकत बताते हुए सराहना की. विनेश की चचेरी बहन गीता फोगट और बबीता कुमारी पर बनी फिल्म में काम कर चुके आमिर ने ट्वीट कर कहा, "एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने के लिए विनेश को बधाई. हम सभी को आप पर गर्व है. म्हारी छोरियां छोरियों से कम हैं के!"

विनेश ने सोमवार को जकार्ता में 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता.

महिला सशक्तिकरण के समर्थक अमिताभ ने लिखा, "जय हिंद!"

उन्होंने कहा कि सभी को भारत की महिलाओं पर गर्व है और विनेश की जीत ने उनका गौरव बढ़ाया.

अन्य सितारों ने भी इस जीत पर बधाई दी.

अक्षय कुमार: एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचने वाली गोल्डन गर्ल विनेश फोगाट को बधाई!

रविना टंडन : एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान! पूरे देश को आप पर गर्व है! विनेश फोगाट को बधाई.

फरहान अख्तर : महिला कुश्ती में स्वर्ण जीतने के लिए विनेश फोगाट को बधाई.

प्रीति जिंटा : एशियाई गेम्स 2018 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए पहलवान विनेश फोगाट को बधाई.

वरुण धवन : विनेश को बधाई. आपको स्वर्ण पदक ग्रहण करते देख गर्व हुआ.

सोफी चौधरी : महिला शक्ति!!! विनेश फोगाट अद्भुत!

बता दें वि‍नेश ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की यूकी इरी को 6-2 से धूल चटाई. पूरे मुकाबले में विनेश ने जबरदस्त खेल दिखाया और जापानी पहलवान पर हावी रहीं. विनेश का दमदार रिकॉर्ड23 साल की विनेश ने अब तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं. 2014 और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. इंचियोन एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इस बार उन पर पदक के रंग बदलने का दबाव था. जिसे उन्होंने आसनी से हासिल किया. इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप में विनेश तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. 

Advertisement
Advertisement