बिग बॉस 13 के पॉपुलर कपल में असीम रियाज और हिमांशी खुराना का नाम भी रहा है. हिमांशी पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं और असीम शो में एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में मौजूद हैं. असीम रियाज और हिमांशी खुराना की लव केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. असीम रियाज शो में कह चुके थे कि उन्हें हिमांशी खुराना पसंद है, जबकि हिमांशी ने उन्हें चेतावनी दी थी कि वह उनसे दूर ही रहें क्योंकि उनकी इंगेजमेंट हो चुकी है. अब ये अफवाह कुछ समय से चल रही थी कि कपल के लिए बिग बॉस डिनर डेट प्लान कर रहा है. मगर फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
बिग बॉस खबरी के मुताबिक मेकर्स असीम और रियाज के लिए डिनर डेट प्लान कर रहे थे लेकिन हिमांशी ने कनफेशन रूम में इससे साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी मां को ये अच्छा नहीं लगेगा. जबकी असीम रियाज ने मुस्कराते हुए कहा कि बिग बॉस खत्म होने के बाद वे डिनर डेट पर जाएंगे.
View this post on Instagram
Bigg Boss 13: शहनाज के भाई पर भड़कीं माहिरा शर्मा की मां, शहबाज को बताया फ्लिपर
Thappad Trailer: शादी में औरत के आत्मसम्मान की दास्तां है तापसी की 'थप्पड़'
बता दें कि कुछ समय पहले ही सलमान खान ने असीम रियाज से एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना का जिक्र किया था. उस दौरान सलमान ने इस बात के क्लू दिए थे कि घर में हिमांशी खुराना एक बार फिर एंट्री कर सकती हैं. खबरी पोस्ट ने कहा था कि, 'याद रहे अगर हिमांशी गेस्ट की तरह आती हैं, शो देखने का मतलब नहीं है फिर क्योंकि वह असीम को कंटेंट देगी और मेकर्स नहीं चाहते कि ऐसा हो.' अब देखने वाली बात ये होगी कि असीम और हिमांशी का रिश्ता बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद क्या रंग दिखलाता है.