scorecardresearch
 

आसिम-हिमांशी में हुआ झगड़ा? विशाल आदित्य सिंह बोले- आगे आगे देखो होता है क्या

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी बिग बॉस 13 में शुरू हुई. शो में हिमांशी और आसिम कपल बन गए. आसिम ने तो हिमांशी को शादी के लिए तक प्रपोज कर दिया था. दोनों की जोड़ी शो से निकलने के बाद भी बनी हुई है.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके देखकर फैंस का अंदाजा है कि आसिम और हिमांशी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच लड़ाई हो गई है. आसिम के इस पोस्ट पर विशाल आदित्य सिंह का मजेदार कमेंट भी आया है.

क्या आसिम-हिमांशी के बीच हुई लड़ाई?

दरअसल, आसिम ने पोस्ट में लिखा- गलती उसकी होगी. आप उसपर गुस्सा करोगे. फिर वो रोने लगेगी. फिर आप उसको मनाओगे. फिर पूरी गलती आप की ही होगी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए आसिम ने कैप्शन में लिखा- बिल्कुल सही. साथ ही हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी बनाया. आसिम की इस पोस्ट पर एक्टर विशाल आदित्य सिंह ने लिखा- अभी आगे आगे देखो होता है...

क्या तारक मेहता के 'गोली' को डेट कर रही हैं 'सोनू'? ये है सच्चाई

Advertisement

View this post on Instagram

So True🙏

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

विशाल आदित्य सिंह के इस कमेंट पर हिमांशी का भी जवाब आया. उन्होंने लिखा- मुझे यकीन है आपको अच्छा एक्सपीरियंस है. इसके जवाब में विशाल ने लिखा- हिमांशी तुम और तुम्हारा ऑब्जर्वेशन तो कमाल का ही है. आसिम की इस पोस्ट पर फैंस के भी मजेदार कमेंट आ रहे हैं. कई लोग आसिम की पोस्ट में लिखी बात से इत्तेफाक रखते हैं.

इस एक्ट्रेस संग रामायण के लक्ष्मण ने की थी पहली फिल्म, खुद को बताया लकी

बात करें, आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की तो, दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 13 में शुरू हुई. हालांकि तब हिमांशी अपने बॉयफ्रेंड के साथ कमिटेड थीं. वे आसिम को अच्छा दोस्त बताती थीं. मगर आसिम तो उनके प्यार में गिरफ्तार हो चुके थे. बाद में हिमांशी मेहमान बनकर शो में कुछ दिनों के लिए आसिम संग रहने आईं. तब तक हिमांशी का अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हो चुका था. शो में आकर हिमांशी और आसिम कपल बन गए. आसिम ने तो हिमांशी को शादी के लिए तक प्रपोज कर दिया था. दोनों की जोड़ी शो से निकलने के बाद भी बनी हुई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement