scorecardresearch
 

आसिम रियाज पर हमले से फैंस भड़के, कहा- मामले की होनी चाहिए जांच

आसिम रियाज को बाइक सवार शख्स ने पीछे से टक्कर मारी है. आसिम ने एक वीडियो भी शेयर किया है और इस एक्सीडेंट में आसिम के बाएं घुटने, बाएं कंधे और दाएं पैर में चोट आई है.

Advertisement
X
आसिम रियाज
आसिम रियाज

Advertisement

बिग बॉस सीजन 13 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले मॉडल आसिम रियाज को एक बाइकसवार ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. आसिम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ वीडियो अपलोड किए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस एक्सीडेंट में आसिम के बाएं घुटने, बाएं कंधे और दाएं पैर में चोट आई है.

आसिम इस वीडियो में कहते हैं कि हाय दोस्तों, क्या चल रहा है. मैं अभी साइकलिंग कर रहा था. एक बाइक आई और मुझे सामने से नहीं बल्कि पीछे से टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए आसिम ने कहा, सब कुछ ठीक है. मैंने अब भी हार नहीं मानी है. अभी तक आसिम के हमलावरों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे आसिम

Advertisement

आसिम रियाज के घायल होने की खबर मिलते ही वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे और आसिम के हजारों फैंस उनके लिए दुआएं मांगने लगे. वही कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने इस घटना पर हैरानी जताई और आसिम के जल्द ठीक हो जाने की कामना की. कुछ फैंस ने ये भी कहा कि आसिम को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जब आसिम पर हुए अटैक को पब्लिसिटी स्टंट बताया तो एक फैन ने ये भी कहा कि आसिम को पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है क्योंकि वे पहले से ही टी-सीरीज और अरिजीत सिंह जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Bad news for #asimriaz fans. He was attacked by someone while he was cycling. Dont know who they were and what was their motive 💔

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

एक महीने पहले हिमांशी खुराना की कार पर भी हुआ था हमला

Advertisement

गौरतलब है कि आसिम रियाज की करीबी दोस्त हिमांशी खुराना की कार पर भी पिछले महीने हमला हुआ था. चंड़ीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान उनकी कार के टायरों को किसी ने पंक्चर कर दिया था. हिमांशी इसके चलते काफी गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने कहा था कि इस तरह की हरकतों से उनके हेटर्स उन्हें काम करने से नहीं रोक सकते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हिमांशी और आसिम का एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो रिलीज के लिए तैयार है और ये सॉन्ग 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement