बिग बॉस सीजन 13 से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने वाले मॉडल आसिम रियाज को एक बाइकसवार ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें काफी चोट आई है. आसिम ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ वीडियो अपलोड किए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि इस एक्सीडेंट में आसिम के बाएं घुटने, बाएं कंधे और दाएं पैर में चोट आई है.
आसिम इस वीडियो में कहते हैं कि हाय दोस्तों, क्या चल रहा है. मैं अभी साइकलिंग कर रहा था. एक बाइक आई और मुझे सामने से नहीं बल्कि पीछे से टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए आसिम ने कहा, सब कुछ ठीक है. मैंने अब भी हार नहीं मानी है. अभी तक आसिम के हमलावरों के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे आसिम
आसिम रियाज के घायल होने की खबर मिलते ही वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे और आसिम के हजारों फैंस उनके लिए दुआएं मांगने लगे. वही कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने इस घटना पर हैरानी जताई और आसिम के जल्द ठीक हो जाने की कामना की. कुछ फैंस ने ये भी कहा कि आसिम को इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर जब आसिम पर हुए अटैक को पब्लिसिटी स्टंट बताया तो एक फैन ने ये भी कहा कि आसिम को पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है क्योंकि वे पहले से ही टी-सीरीज और अरिजीत सिंह जैसे सितारों के साथ काम कर रहे हैं.
Some people are saying that it is a publicity stunt..
He is drawing the attention of concerned authorities towards this issue of security
Usko publicity ki zaroorat nhi hai
He is working with tseries and arijit singh☺😇 and uska kaam bolta hai#GetWellSoonAsim
— asimriaz_creation (@FD_of_ASIM) August 5, 2020
Smiling thru his pain. "It's cool, I still won't give up." Words of a Braveheart. 😭❤@JmuKmrPolice we fans of #AsimRiaz urge you to investigate this matter & ensure that the cowards who have attacked Asim Riaz are brought to book asap. Thanku. @imrealasim @realumarriaz pic.twitter.com/IGY1uSQyAb
— Lubna 🥀 TeamAsimRiaz 🌟 (@Lubna_Lah) August 5, 2020
This is hieght of cowardness and shamelessness.Please @imrealasim lodge a complaint against those goons. How badly he has got hurt.#GetwellSoonAsim pic.twitter.com/JIF3lmtgPT
— Akash⭐Asim Squad (@_Random_Spirit) August 5, 2020
As fans all we can do is pray. Let's all pray for @imrealasim's safety. Let's pray for his recovery. Let's pray for his well-being, and protection from evil eyes.#AsimRiaz #GetWellSoonAsim
— ᴍ ɪ ʜ ʀ ɪ ᴍ ᴀ ʜ 🧚🏻♀️ (@under_the_wraps) August 6, 2020
View this post on Instagram
एक महीने पहले हिमांशी खुराना की कार पर भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि आसिम रियाज की करीबी दोस्त हिमांशी खुराना की कार पर भी पिछले महीने हमला हुआ था. चंड़ीगढ़ के पास एक गांव में शूटिंग के दौरान उनकी कार के टायरों को किसी ने पंक्चर कर दिया था. हिमांशी इसके चलते काफी गुस्सा हो गई थीं और उन्होंने कहा था कि इस तरह की हरकतों से उनके हेटर्स उन्हें काम करने से नहीं रोक सकते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो हिमांशी और आसिम का एक अपकमिंग म्यूजिक वीडियो रिलीज के लिए तैयार है और ये सॉन्ग 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.