scorecardresearch
 

आस‍िम-हिमांशी के म्यूजिक वीड‍ियो का लुक पोस्टर रिलीज, दिखी रोमांट‍िक केमिस्ट्री

कल्ला सोहणा नई वीड‍ियो सॉन्ग में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी को सराहना मिलने के बाद, यह जोड़ी दोबारा धमाल मचाने आ रही है. आसिम ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर शेयर कर खबर की जानकारी दी है.

Advertisement
X
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना
आसिम रियाज-हिमांशी खुराना

Advertisement

बिग बॉस 13 से चर्चा में आए आसिम रियाज और पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना एक बार फिर म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाले हैं. कल्ला सोहणा नई वीड‍ियो सॉन्ग में उनकी जोड़ी को सराहना मिलने के बाद, यह जोड़ी दोबारा धमाल मचाने आ रही है. आसिम ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का पोस्टर शेयर कर खबर की जानकारी दी है.

आसिम रियाज ने बताया कि कल्ला सोहणा नई की सक्सेस के बाद उनका नया गाना 'ख्याल रख्या कर' आने वाला है. यह 10 जून को रिलीज किया जाएगा. पोस्टर में आसिम और हिमांशी की रोमांट‍िक केमिस्ट्री नजर आ रही है. उम्मीद है इस गाने को भी लोग उतना ही प्यार करेंगे जितना कि कल्ला सोहणा नई को किया था.

View this post on Instagram

After the success of #KallaSohnaNai we’re back with #khyaalRakhyaKar out on 10th June. Beautifully sung by @preetindermusic ft. Me & @iamhimanshikhurana. @anshul300 @desimusicfactory @iamrajatnagpal @babbu11111 @gurinderrbawa @raghav.sharma.14661

Advertisement

A post shared by Asim Riaz 👑 (@asimriaz77.official) on

नागिन 5 में होंगे आस‍िम?

इसके अलावा चर्चा यह भी थी कि आसिम रियाज नागिन 5 का हिस्सा बनने वाले हैं. हालांकि उन्होंने इन खबरों को महज अफवाह बताया और कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है. वहीं हिमांशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनका नया वीड‍ियो सॉन्ग 'तमाशा' रिलीज हुआ है. यह एक सैड लव सॉन्ग है.

नच बलिए 10 में दिखेगी आसिम-हिमांशी की जोड़ी? सिंगर ने बताया

हिमांशी खुराना का नया वीडियो सॉन्ग तमाशा रिलीज, दिखा दर्दभरा प्यार

बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 में आसिम रियाज फर्स्ट रनर अप रहे थे. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला को तगड़ा कॉम्पटीशन दिया था. सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विजेता रहे. आसिम रियाज बिग बॉस के खत्म होने के बाद दो म्यूजिक वीडियोज में काम कर चुके हैं. एक वीड‍ियो उन्होंने अपनी लेडी लव हिमांशी खुराना के साथ किया वहीं दूसरे वीड‍ियो में वो जैकलीन फर्नांड‍िस के साथ नजर आ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement