पॉपुलर कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो ख्याल रख्या कर रिलीज हो गया है. गाने में दोनों की मैजिकल केमिस्ट्री देखने को मिलती है. कपल का ये रोमांटिक सॉन्ग फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
नए गाने में दिखी आसिम-हिमांशी की जबरदस्त केमिस्ट्री
इस पंजाबी ट्रैक को प्रीतिंदर ने गाया है. लिरिक्स बब्बू के हैं, म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है. गाने को डायरेक्ट गुरिंदर बावा ने किया है. साथ में शूट किया गया आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का ये दूसरा गाना है. इससे पहले दोनों नेहा कक्कड़ के सॉन्ग कल्ला सोहणा नहीं में नजर आए थे. म्यूजिक वीडियो ख्याल रख्या कर को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. देखें गाना...
कुमार विश्वास ने किया चिंटू का बर्थडे का रिव्यू, बोले- चुस्त स्क्रीनप्ले, गमकता बिहार
म्यूजिक वीडियो आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव स्टोरी दिखाई गई है. दोनों की केमिस्ट्री का जवाब नहीं. वे साथ में शानदार लग रहे हैं. कल्ला सोहणा नहीं में दोनों की ओवरएक्टिंग ज्यादा नजर आई थी. लेकिन इस गाने में उनकी केमिस्ट्री जबरदस्त है. आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के इस गाने की शूटिंग पंजाब में हुई थी. हिमांशी पूरे वीडियो में पंजाबी लुक में दिखी हैं. हर सीन में वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कोरोना से टली दीपवीर की फिल्म रिलीज, अब वायरल हो रहा रैपअप पार्टी का डांस
सोशल मीडिया पर भी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की केमिस्ट्री की तारीफ हो रही है. यूजर्स उन्हें बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं. आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस 13 में बनी थी. दोनों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था. आसिम ने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी को घुटनों पर बैठकर शादी के लिए प्रपोज किया था. शो खत्म होने के बाद भी उनकी जोड़ी बनी हुई है.