scorecardresearch
 

बिग बॉस 13 के व्हाट्स एप ग्रुप में नहीं आसिम रियाज, शेफाली जरीवाला का खुलासा

बिग बॉस में आसिम रियाज की सिद्धार्थ शुक्ला, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल से खूब लड़ाई हुई थी. शो के निकलने के बाद आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना से बात होती है. इसके अलावा रश्मि देसाई से भी आसिम की अच्छी दोस्ती है.

Advertisement
X
शेफाली जरीवाला, आसिम रियाज
शेफाली जरीवाला, आसिम रियाज

Advertisement

बिग बॉस 13 में कई कंटेस्टेंट्स के बीच प्यार और नफरत का रिश्ता देखने को मिला. सभी दावा करते हैं कि शो से निकलने के बाद वे रियलिटी शो में हुए झगड़ों को भुला देते हैं. लेकिन हकीकत में ऐसा होता नहीं है. कंटेस्टेंट्स के दिल में खटास रह ही जाती है. जैसे शेफाली जरीवाला और आसिम रियाज का रिश्ता ही ले लीजिए.

बिग बॉस 13 के व्हाट्स एप ग्रुप में नहीं आसिम रियाज

बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने एक व्हाट्स एप ग्रुप क्रिएट किया है. जिसमें शो के कुछ कंटेस्टेंट्स शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं इस ग्रुप में आसिम रियाज नहीं हैं. इसका खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि शेफाली जरीवाला ने किया है. टेलीचक्कर से बातचीत में शेफाली ने इस बात को कुबूल किया है. रिपोर्ट में दावा है कि हिंदुस्तानी भाऊ इस व्हाट्स एप ग्रुप में आसिम रियाज को जोड़ने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं.

Advertisement

सलमान के शो बिग बॉस 14 में हिस्सा ले सकते हैं शिविन नारंग, रखी है ये कंडीशन

View this post on Instagram

To everyone who thought the last day of lockdown was today 🤣 . . . . . . . #fun #lockdown #memes #funnymemes #stayhome #staysafe

A post shared by Shefali Jariwala (@shefalijariwala) on

बता दें, बिग बॉस में आसिम रियाज की सिद्धार्थ शुक्ला, शेफाली जरीवाला, पारस छाबड़ा, माहिरा शर्मा, शहनाज गिल से खूब लड़ाई हुई थी. शो के निकलने के बाद आसिम रियाज की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना से बात होती है. इसके अलावा रश्मि देसाई से भी आसिम की अच्छी दोस्ती है. पिछले दिनों बिग बॉस कंटेस्टेंट्स की री-यूनियन पार्टी हुई थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, हिमांशी खुराना और शहनाज गिल को छोड़ सभी लोग मौजूद थे.

अपने शादीशुदा दोस्तों को सिद्धार्थ शुक्ला की खास सलाह, कहा- बीवी से डरो लड़ो मत

बात करें बिग बॉस 13 की तो शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. सीजन 13 ने टीआरपी में रिकॉर्ड तोड़ा था. शो में हुई लड़ाई-झगड़े, एग्रेशन ने सारी हदें पार की थीं. 13वें सीजन में काफी कुछ ऐसा हुआ था जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था. लॉकडाउन में बिग बॉस 13 का री-रन टेलीकास्ट किया गया. लेकिन दर्शकों ने इसे दोबारा देखना खास पसंद नहीं किया. जिसके बाद इसे ऑफएयर कर दिया गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement