scorecardresearch
 

रोटियां बनाती दिखीं आसिम रियाज की लेडी लव हिमांशी खुराना, लोग बोले- परफेक्ट ब्राइड

हिमांशी खुराना का ये वीडियो न सिर्फ उनके फैन्स को काफी पसंद आया है बल्कि आसिम रियाज के फैन्स ने भी इस वीडियो पर बेहिसाब कमेंट्स किए हैं.

Advertisement
X
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना

Advertisement

बिग बॉस के घर में शुरू हुई आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की मोहब्बत घर से बाहर निकलकर और ज्यादा आजाद हो गई है. शो पर दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था और शो से बाहर आकर भी इन दोनों के बीच वही कमाल की बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया जा चुका है जो कि इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हुआ. हालांकि कोरोना लॉकडाउन के माहौल में दोनों मिल नहीं पा रहे और वो बेबसी सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रही है.

बाकी सबकी तरह आसिम और हिमांशी भी अपने ही घरों में रहकर वक्त गुजारने के लिए मजबूर हैं. कामवाली किसी के घर नहीं आ रही इसलिए बॉलीवुड सुपरस्टार्स की ही तरह हिमांशी भी अपने घर में खुद ही अपने काम निपटा रही हैं. विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में हिमांशी घर पर रोटियां बनाती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में म्यूजिक बज रहा है और गाने को गुनगुनाती हुई हिमांशी अपने काम में लगी हुई हैं. इस तरह उन्हें मौज मस्ती करते हुए काम में लगे देखना वाकई दिलचस्प है.

Advertisement

View this post on Instagram

Yeah keep that smile.on we have a very long journey now. And we will live through the tough times with a smile.or it's going to be tough to accept reality. #himanshikhurana ❤ . . . . #bb13 #biggboss13 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

हिमांशी खुराना का ये वीडियो न सिर्फ उनके फैन्स को काफी पसंद आया है बल्कि आसिम रियाज के फैन्स ने भी इस वीडियो पर बेहिसाब कमेंट्स किए हैं. कुछ यूजर्स ने हिमांशी को परफेक्ट ब्राइड कहा है तो कुछ ने उन्हें फैमिली गर्ल भी बताया है. शहनाज के फैन्स ने कमेंट बॉक्स में आरोप लगाया है कि हिमांशी हमेशा शहनाज की कॉपी करती हैं. हालांकि इन सभी चीजों से इतर हिमांशी के इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ

इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक

मेकिंग वीडियो में दिखी दोनों की मस्ती

पिछले दिनों दोनों के गाने कल्ला सोना नई का म्यूजिक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में शूटिंग के दौरान हिमांशी खुराना, आसिम के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री कमाल लग रही है. वीडियो में हिमांशी, आसिम रिजाय के पीछे छिपी नजर आ रही हैं. मालूम हो कि आसिम, हिमांशी के गाने कल्ला सोहना नई को नेहा कक्कड़ ने गाया है और इसे लिखा है बब्बू ने. रजत नागपाल के संगीत से सजा ये गाना सिर्फ यूट्यूब पर अब तक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement