असीम रियाज रियलिटी शो बिग बॉस 13 के मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं. नॉन पॉपुलर असीम को बिग बॉस के मंच ने स्टार बना दिया है. सोशल मीडिया पर असीम की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस के बाद असीम रियाज अगले साल खतरों के खिलाड़ी 11 में पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा बनेंगे असीम?
बिग बॉस के एक फैनक्लब अकाउंट ने दावा किया है कि उमर रियाज को कलर्स की टीम ने एडवांस ने असीम के खतरों के खिलाड़ी 11 में पार्टिसिपेट करने के लिए अप्रोच किया है. बता दें, खतरों के खिलाड़ी टीवी के लोकप्रिय शोज में एक है. इसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं. बिग बॉस करने से पहले या बाद में कई सेलेब्स को खतरों के खिलाड़ी पर देखा गया है.
View this post on Instagram
खतरों के खिलाड़ी को विकास गुप्ता, श्रीसंत, मनवीर गुर्जर, सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान जैसे सितारे हिस्सा रह चुके हैं. असीम रियाज को अगले साल खतरों के खिलाड़ी में देखना उनके फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होगी. बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी का मंच असीम के करियर में और ग्रोथ लाएगा. हालांकि अभी तक असीम के खतरों के खिलाड़ी 11 में आने की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
बिग बॉस में असीम रियाज की जर्नी काफी पसंद की जा रही है. शुरुआत में असीम की पर्सनैलिटी काफी कमजोर नजर आई थी. उन्होंने पहले टास्क से ही बैकआउट कर लिया था. लेकिन शो में बढ़ते दिनों के साथ असीम के गेम और कॉन्फिडेंस में मजबूती आई है. असीम के भाई उमर उनके सपोर्ट में जबरदस्त कैंपेन कर रहे हैं. वे असीम के हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.