बिग बॉस फेम आसिम रियाज का करियर तेजी से उड़ान भर रहा है. उनके एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहे हैं. अब आसिम का लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग तेरी गली रिलीज हो गया है. इस रोमांटिक गाने में प्यार में बिछड़ने का दर्द दिखाया गया है.
आसिम-बार्बी का नया गाना रिलीज
इस गाने को सिंगर बार्बी मान ने गाया है. गुरु रंधावा ने लिरिक्स लिखे हैं. बार्बी और आसिम पर ये गाना फिल्माया गया है. ये लव स्टोरी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के इर्द गिर्द बुनी गई है, जहां दो प्यार करने वाले आसिम-बार्बी बिछड़ जाते हैं. 1947 के भारत-पाक विभाजन के बाद बार्बी के पैरेंट्स भारत जाने का फैसला करते हैं. जिसकी वजह से वे और आसिम अलग हो जाते हैं. उनकी प्रेम कहानी बंटवारे की वजह से अधूरी रह जाती है. इसके बाद बार्बी के दिल में बस अफसोस रह जाता है कि काश उस दिन वो आसिम की गली छोड़कर नहीं जाती तो वे दोनों आज साथ होते.
देखें गाना...
जब निशाने पर आया बॉलीवुड, फिल्मों के नाम से लेकर कंटेंट पर मचा बवाल
गाने में आसिम और बार्बी का रोमांस दिखाया गया है. दोनों की जोड़ी साथ में परफेक्ट लग रही है. गाने को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 28 जून को रिलीज हुआ ये गाना यूट्यूब पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस बार्बी मान की खूबसूरत आवाज की तारीफ कर रहे हैं.
29 जून की शाम लाइव होंगे बॉलीवुड के बड़े सितारे, करेंगे बड़ा ऐलान
यूजर्स ने बार्बी मान की आवाज को खूबसूरत बताया है. आसिम और बार्बी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आए हैं. आसिम के इससे पहले जो म्यूजिक वीडियो सामने आए थे उसमें वे अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग नजर आए थे. कल्ला सोहणा नई और ख्याल रख्या कर को जबरदस्त सफलता मिली. ये खबर लिखे जाने तक आसिम के गाने तेरी गली को 8,560,086 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.