scorecardresearch
 

बिग बॉस में हिट, बाहर निकलते ही फ्लॉप हुए पारस, शहनाज और आसिम?

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के नए शो की स्क्रिप्ट स्वंयवर है और शो का नाम भी मुझसे शादी करोगे है. शो के प्रसारित होने के बाद से दर्शक इससे कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
शहनाज गिल-पारस छाबड़ा
शहनाज गिल-पारस छाबड़ा

Advertisement

बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है. हर बार की तरह इस बार भी शो ने कई सितारे दिए हैं. चर्चा में आए सितारों में पारस छाबड़ा, शहनाज गिल और आसिम रियाज का नाम शामिल है. अपनी पर्सनैलिटी को लेकर घर के सभी सितारे पहले से चर्चा में थे, लेकिन इन तीनों पर सबका ध्यान था. पारस छाबड़ा और शहनाज गिल को बिग बॉस के घर में ही नया शो ऑफर हो गया था.

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के नए शो की स्क्रिप्ट स्वंयवर है और शो का नाम भी मुझसे शादी करोगे है. शो के प्रसारित होने के बाद से दर्शक इससे कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक सोशल मीडिया पर तो लोगों ने शो को पूरी तरह फ्लॉप बता दिया है. इस बीच खबर आई थी कि पारस छाबड़ा और शहनाज गिल का ये शो बंद भी हो सकता है. पारस छाबड़ा से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था.

Advertisement

शो बंद होने की खबर पर क्या बोले थे पारस?

पारस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा था- 'ये शो बंद नहीं होने वाला है. इस शो को लेकर टीआरपी आनी शुरू हो गई है. इस शो का कॉसेप्ट भी काफी अच्छा है'. पारस ने कहा 'यहां तक कि मेरी मां ने भी कहा है कि अब मुझे सभी ठीक तरीके से पहचान रहे हैं.' पारस के दावे के बावजूद शो में कुछ भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.

View this post on Instagram

GOOD NIGHT ❤️😊

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

दूसरी तरफ आसिम रियाज को लेकर भी चर्चा काफी तेज थी. बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना को प्रपोज कर सुर्खियां बटोरने वाली आसिम रियाज एक गाने में नजर आए हैं. आसिम रियाज के साथ गाने में जैकलीन फर्नांडीस हैं. गाने का टाइटल मेरे अंगने में है. आसिम के फैन्स उनके रोल के खासे नाराज लग रहे हैं. फैन्स का कहना है कि उन्हें गाने में बहुत कम रोल दिया गया है, जबकि वह ज्यादा रोल के हकदार थे. आसिम के फैन्स को ये गाना भी पसंद नहीं आ रहा है.

क्या स्वयंवर शो कर पछता रही हैं शहनाज गिल? नेशनल TV पर कुबूला सिद्धार्थ के लिए प्यार

Advertisement

सिडनाज फैंस के लिए गुडन्यूज, कपिल शर्मा शो में दिखेंगे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल!

View this post on Instagram

Some things are worth the wait! #MereAngneMein, now releasing on 9th March. @bhushankumar @jacquelinef143 @nehakakkar @tanishk_bagchi @sapruandrao @rajahasan_786 @tseries.official

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

बिग बॉस के घर में आसिम रियाज के फिल्म में नजर आने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उन्हें अभी सिर्फ एक गाने में देखा गया है. वहीं दूसरी तरफ बिग बॉस के घर में खुद को एंटरटेनमेंट क्वीन बताने वाली शहनाज गिल कुछ खास कमाल करती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं, पारस छाबड़ा बिग बॉस में कहते थे कि उन्हें शो के सारे दाव-पेंच पता है. फिनाले से पहले 10 लाख रुपए लेकर बाहर निकलने वाले पारस यहां थोड़े कमजोर नजर आ रहे हैं. इन सब पहलूओं पर नजर दौड़ाने के बाद ये कहा जा सकता है कि बिग बॉस में हिट आसिम, पारस और शहनाज बाहर निकलते ही फ्लॉप हो गए हैं?

Advertisement
Advertisement