scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद जिम में पसीने बहा रहे आसिम रियाज, गर्लफ्रेंड हिमांशी ने दिया ये रिएक्शन

तस्वीरों में आसिम रियाज के सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं. आसिम के फैन्स को ये तस्वीरें काफी पसंद भी आ रही हैं और वह लगातार इन्हें शेयर भी कर रहे हैं.

Advertisement
X
आसिम रियाज
आसिम रियाज

Advertisement

हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस ने कई चेहरों से दर्शकों को रूबरू करवाया है. एक ऐसा ही नया चेहरा है आसिम रियाज का. आसिम रियाज ने जब बिग बॉस के घर में एंट्री की थी तो उन्होंने खुद कहा था कि वह अन्य कंटेस्टेंट के मुकाबले ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन आज आसिम रियाज को हर कोई जानता है.

आसिम रियाज बिग बॉस 13 के सबसे फिट कंटेस्टेंट में से एक थे. शो में भी आसिम रियाज अक्सर वर्कआउट करते नजर आते थे. सलमान खान ने तो एक बार उन्हें यहां तक कह दिया था कि वह बिग बॉस में वर्कआउट करने नहीं बल्कि गेम खेलने के लिए आए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी उन्होंने अपनी फिटनेस जारी रखी है और फैन्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

इंडियन आइडल 11 के विजेता सनी हिंदुस्तानी को मिला टी-सीरीज संग काम का मौका

Sheer Qorma Trailer: आयुष्मान के बाद अब स्वरा भास्कर लाईं समलैंगिक रिश्तों की इमोशनल कहानी

इन तस्वीरों में आसिम रियाज के सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं. आसिम के फैन्स को ये तस्वीरें काफी पसंद भी आ रही हैं और वह लगातार इन्हें शेयर भी कर रहे हैं.

View this post on Instagram

#stayfocused#staystrong#dontgiveup

A post shared by Asim Riaz (@asimriaz77.official) on

घर में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की लव केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. आसिम रियाज ने बिग बॉस में हिमांशी खुराना को प्रपोज भी किया था. हालांकि हिमांशी खुराना ने इसका जवाब देना थोड़ा जल्दबाजी समझा था, लेकिन पूरे शो में उनका आसिम के प्रति सॉफ्ट अंदाज साफ नजर आया था. आसिम रियाज की इन शानदार तस्वीरों पर हिमांशी खुराना कैसे कमेंट न करतीं. हिमांशी ने आसिम की इन तस्वीरों पर लिखा, 'Pumpkin'

capture_022520065447.jpg

आसिम रियाज घर की गिनती घर के मजबूत कंटेस्टेंट में होती थी. बिग बॉस के फिनाले में ये नजर भी आया था क्योंकि सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच अंत तक कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के विजेता बने, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने आसिम की भी खूब तारीफ की थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement