बिग बॉस में लाजवाब गेम दिखाने के बाद से आसिम रियाज के करियर ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने शो के बाद कई सारी म्यूजिक वीडियोज में बेहतरीन काम कर सभी का दिल जीता है. उनकी सक्सेस को देख ऐसा लगता है कि उनके लिए सब कुछ मुमकिन है. अब आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं और साथ में एक ऐसा संदेश दिया है जो सभी को पसंद आ रहा है.
आसिम ने दिया फैंस को जिंदगी का मंत्र
आसिम रियाज ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की हैं. फोटो में आसिम काफी हैंडसम लग रहे हैं. उनका ड्रेसिंग सेंस सभी को इंप्रेस कर रहा है. उन फोटोज के साथ आसिम ने फैन्स को एक खास संदेश भी दिया है. आसिम लिखते हैं- उम्मीद सबसे खूबसूरत चीज है. कोशिश सभी को पसंद आती है. और जब उम्मीद और कोशिश साथ मिल जाती है तो हर नामुमकिन काम मुमकिन हो जाता है.
आसिम का गाना कर रहा ट्रेंड
आसिम रियाज का ये मैसेज सभी का दिल जीत रहा है. जो फैन्स हमेशा आसिम की तस्वीरों की तारीफ करते थे, वो उनके इस कैप्शन पर भी फिदा हो रहे हैं. वैसे आसिम बीते कुछ दिनों से खासा खुश हैं. उनकी नई म्यूजिक वीडियो तेरी गली इस समय ट्रेंड कर रही है. गाने में बार्बी संग उनकी केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है. अब आसिम का ये गाना सिडनाज की भुला दूंगा का रिकॉर्ड तोड़ पाता है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.
वैसे आसिम की लव लाइफ भी सुर्खियों में चल रही है. हाल ही में एक पोस्ट के जरिए हिमांशी खुराना ने बोला था कि वो खुद को आसिम की गर्लफ्रेंड कहलाना पसंद नहीं करती हैं. उन्होंने पोस्ट में समान अधिकारों की बात कही थी. हिमांशी का वो पोस्ट वायरल रहा था और कई तरह की अटकले देखने को मिली थीं.