scorecardresearch
 

असिन और राहुल ने क्रिश्च‍ियन रीति रिवाज से की शादी, अब लेंगे सात फेरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने अपने मंगेतर राहुल से शादी कर ली है. यह शादी ईसाई धर्म के अनुसार की गई है. अब असिन और राहुल मंगलवार शाम को हिंदू रस्मों से शादी करेंगे.

Advertisement
X
असिन  और राहुल
असिन और राहुल

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल और माइक्रोमेक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने क्रिश्चियन वेडिंग कर ली हैं. यह दोनों मंगलवार शाम को दिल्ली के Dusit Devrana रिजोर्ट में लेंगे सात फेरे.

एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने मंगलवार सुबह अपने मंगेतर माइक्रोमेक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ इसाई रिति-रिवाज से शादी कर ली है. ट्विटर पर असिन के फैन क्लब ने कपल की फोटो के साथ इस शादी के बारे में जानकारी दी.

अब मंगलवार शाम को असिन और राहुल हिंदू रस्मों से शादी करेंगे. एक बड़े अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, असिन की इसाई रिति-रिवाज से हुई शादी में लगभग 50 मेहमान इनवाइट थे. जबकि हिंदू धर्म से होने वाली शादी में करीब 200 मेहमान मौजूद रहेंगे. इसी के साथ शादी के अगले दिन सोनाली फार्म पर राहुल के फार्महाउस में एक हाउस पार्टी भी होगी. असिन मंगलवार को दिल्ली के दुसित देवरान रिजोर्ट में राहुल के साथ फेरे लेंगीं. असिन के फैन क्लब ने रिजोर्ट की फोटो भी शेयर की हैं.

Advertisement
असिन और राहुल की शादी के लिए एक खास 10 टायर वनीला केक बनाया गया. इस शादी का मेन्यू पूरी तरह वेज है. असिन फेरों के वक्त सब्यासाची का डिजाइन किया लहंगा पहनेंगीं. इस शादी का इनविटेशन कार्ड सबसे पहले असिन और राहुल के करीबी दोस्त एक्टर अक्षय कुमार को दिया गया. अक्षय इस शादी में मौजूद रहेंगे. मिस्टर खिलाड़ी फिलहाल दिल्ली में अपनी आने वाली फिल्म 'एयरलिफ्ट' का प्रमोशन कर रहे हैं. असिन और राहुल ने अपने बी-टाउन के दोस्तों के लिए मुंबई में 23 जनवरी को रिसेप्शन पार्टी रखी भी देंगे.

Advertisement
Advertisement