बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व ब्वॉय फ्रेंड नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था, लेकिन जब शनिवार को उनसे इस केस की प्रोग्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुंबई पुलिस कमिश्नर से इस मामले में जानकारी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं खुद जानना चाहती हूं कि इस केस का क्या हुआ?
प्रीति जिंटा से जब ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं यहां किसी और मकसद से आई हूं. मैं आप लोगों की शुक्रगुजार होंगी अगर आप ये सवाल मुंबई पुलिस कमिश्नर से पूछें तो. मैं खुद भी जानना चाहती हूं कि आखिरकार हुआ क्या है?'
प्रीति ने कहा कि मैं भी बाकी लोगों की तरह नॉर्मल इंसान ही हूं. उन्होंने कहा, 'जहां तक मेरी बात है, हम भारत में रहते हैं. ये हमारा देश है, ये आप भी जानते हैं और मैं भी जानती हूं. हमें कानून को अपना करने देना चाहिए. आप मुझे सेलेब्रिटी बोलते हैं, लेकिन मैं बाकी लोगों की तरह ही आम इंसान हूं. जहां तक इस तरह के केस की बात है तो मैं नॉर्मल इंसान भी नहीं हूं. हमारा केस सबसे धीरे आगे बढ़ रहा है. मैं बस इंतजार कर रही हूं कि क्या होता है. मैं क्या बोलूं, वो (पुलिस) मुझे कह रहे हैं कि हम कानून के हिसाब से काम कर रहे हैं. मेरे से पहले कई लोगों के केस हैं. अगर मैं इस लाइन को तोड़कर आगे बढ़ूंगी तो आप लोग कहेंगे कि मैं सेलेब्रिटी की तरह व्यवहार कर रही हूं. तो मैं अच्छी लड़की की तरह लाइन में खड़ी होकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रही हूं.'
प्रीति जिंटा MAMI फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने यहां पहुंची हैं. सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में प्रीति जिंटा नजर आएंगी. उन्होंने कहा कि फिल्म के ट्रेलर में वो खुद को देखकर हैरान रह गई थीं. प्रीति ने बताया, 'मैं इस फिल्म में काम किया क्योंकि सैफ मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने मुझे फोन किया और मैंने इसके लिए हां कर दी.'