ट्विटर पर #asksrk सेशन में शाहरुख खान ने फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. इनमें कई लोगों ने पेचीदा सवाल भी पूछे जिनका जवाब शाहरुख ने उन्हीं की भाषा में दिया है. ऐसा ही एक पेचीदा सवाल यूजर ने पूछा, जिसके जवाब में शाहरुख ने दिल जीत लेने वाला जवाब दिया है.
#Asksrk सेशन में एक यूजर ने शाहरुख से पूछा- 'इस जीवन चक्र में गिरावट जरूरी है. जब आप एक सुपरस्टार हैं तो करियर बदलने या क्विट करने का सही समय कब और कैसे पता चलेगा.'. यूजर के इस सवाल पर शाहरुख ने लिखा- 'पता नहीं...किसी सुपरस्टार से पूछें. बदकिस्मती से मैं एक किंग हूं.' शाहरुख का यह जवाब लोगों का दिल जीत रहा है. एक फैन ने इस ट्वीट के नीचे लिखा- 'इसलिए शाहरुख मेरे फेवरेट हैं. 10 में से उनका 9 जवाब बेहतरीन होता है.' एक और यूजर ने लिखा- 'क्या जवाब दिया है...सर आप बेस्ट हैं और आगे भी बेस्ट ही रहेंगे.'. कुछ लोगों ने शाहरुख के जवाब पर नेगेटिव कमेंट्स भी किए हैं लेकिन उनको भी शाहरुख के फैंस ने करारा जवाब दिया है.
Wouldn’t know....try asking a superstar. I am just a King unfortunately... https://t.co/bvzBvg1S8B
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 20, 2020
इस सेशन में शाहरुख काफी ह्यूमरस अंदाज में जवाब देते नजर आए. कोरोना वायरस की वजह से बनें गंभीर माहौल को एक्टर ने थोड़ा हल्का कर दिया है. एक यूजर ने शाहरुख से उनके टूथब्रश के रंग का भी सवाल किया था. इसपर शाहरुख ने लिखा- 'भगवान इंतजार कर रहे थे कि कब मुझे कोई यह सही सवाल पूछेगा. ब्लैक'. एक अन्य यूजर ने स्मोकिंग छोड़ने को लेकर तरीका बताने को कहा. इसपर एक्टर ने कहा कि दोस्त, तुम गलत जगह इसका जवाब ढूंढ रहे हो. हालांकि मैं तुम्हें तुम्हारे प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
शाहरुख खान से फैन का सवाल, छोड़ना चाहता हूं सिगरेट, तरीका बता दो
मां बबीता के बर्थडे पर करिश्मा ने शेयर की तस्वीर, लिखा इमोशनल नोट
सोशल मीडिया पर यूं तो शाहरुख खान बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं रहते लेकिन इस बार उनका यह सेशन काफी एंटरटेनिंग रहा. फैंस ने अपने चहेते एक्टर से बातचीत भी की और इस तरह शाहरुख भी फैंस से जुड़े नजर आए. गौरतलब है कि शाहरुख खान काफी समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे हैं. इस वजह से फैंस में उनके अपकमिंग बॉलीवुड करियर को लेकर उत्सुकता भी है.