scorecardresearch
 

आज आएगा अक्षय की पैडमैन का पोस्टर, इस तरह हुई घोषणा

अक्षय कुमार और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन का पोस्टर सोमवार यानी 27 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. ये कहानी रियल लाइफ पर आधारित है. अब इसका ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
X
पैडमैन
पैडमैन

Advertisement

अक्षय कुमार और सोनम कपूर की फिल्म पैडमैन का पोस्टर सोमवार यानी 27 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. ये कहानी रियल लाइफ पर आधारित है. अब इसका ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया जाएगा.

अक्षय कुमार की एक और फिल्म धूम मचाने को तैयार है. ये दो महीने बाद रिलीज होगी. फिलहाल इसका पोस्टर रिलीज किया जा रहा है. इस पोस्टर का आधा हिस्सा एक अन्य तस्वीर में दिख रहा है, जिसे ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें अक्षय कुमार नजर आ रहे हैं. उनका पूरा लुक सोमवार को ही सामने आएगा.

मध्यप्रदेश और मुंबई में शूट हुई इस फिल्म में सोनम कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशक आर. बाल्की कर रहे हैं. फिल्म 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी. ट्विंकल खन्ना ने पैडमैन को प्रोड्यूस किया है. अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग 37 दिनों में ही खत्म दी है.

Advertisement

ये फिल्म अरणांचलम के जीवन पर है. वे कोयमंबटूर के निवासी हैं. उन्होंने पहली बार देश में किफायती कीमत वाले सेनेटरी नैपकीन इजाद की थी. ट्विंकल खन्ना ने 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' नाम की एक किताब लिखी है, जिसमें अरणांचलम मुरगननाथम की कहानी बताई गई है. यह फिल्म बतौर प्रोड्यूसर ट्विंकल की पहली फिल्म है.

ट्विंकल खन्ना क‍ी बेबाक सलाह- लेडीज, पीरियड्स पर शर्म ना करें...

फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था- 'इस फिल्म का आइडिया ट्विंकल ने दिया था. मेरे अंदर इस फिल्म के लिए मोटिवेशन मेरे घर की महिलाओं से आया. ट्विंकल महिलाओं से जुड़ी हर समस्या के बारे में मुझसे बात करती हैं. भारत में आज भी 91% महिलाएं पैड की इस्तेमाल नहीं करती हैं, क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे नहीं हैं. इसकी समस्या टॉयलेट से भी ज्यादा गंभीर है.'

ट्विंकल बोलीं- सैनिटरी पैड पर GST नहीं, ओवरफ्लो का एक अलार्म दे दीजिए

फिल्म का बजट 35-40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. बीच में ऐसी खबरें आ रही थी कि प्रोडक्शन हाउस पैसों की समस्या से जूझ रहा है, लेकिन ये बातें महज अफवाह थी.

Advertisement
Advertisement