scorecardresearch
 

परदे पर दिखेगा शाहिद आजमी

शाहिद आजमी के जीवन पर बनी फिल्म शाहिद को डिज्नी यूटीवी ने अपनी छत्रछाया में ले लिया है और अब इस फिल्म को स्टूडियो 18 अक्तूबर को रिलीज कर रहा है. विवादों भरी फिल्म के रिलीज होने का सफर आसान नहीं रहा है.

Advertisement
X
शाहिद आजमी
शाहिद आजमी

इन दिनों बॉलीवुड में छोटी फिल्मों के साथ बड़े नाम जोड़ने का चलन है. ऐसी ही ताजा मिसाल शाहिद है. हंसल मेहता की इस फिल्म के साथ डिज्नी यूटीवी का नाम जुड़ गया है. दुनिया भर के फिल्म समारोहों में यह फिल्म अपनी छाप छोड़ चुकी है और अब 18 अक्तूबर को रिलीज होगी. डिज्नी यूटीवी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ रॉय कपूर कहते हैं, “डिज्नी यूटीवी को इस बात की खुशी है कि वह हंसल मेहता जैसे फिल्ममेकर्स को बढ़ावा देने में सबसे आगे है. हमें पूरा भरोसा है कि हंसल की फिल्म शाहिद उन लोगों को पसंद आएगी जो जबरदस्त किस्सागोई में यकीन करते हैं.”


फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता बताते हैं, “शाहिद मेरी टीम और मेरे लिए एक फिल्म से भी काफी ज्यादा है. यह फिल्म शाहिद आजमी की सच्ची कहानी है और उनकी प्रेरणा से भरी जिदंगी को दिखाती है. उनकी कहानी ने मेरे जीवन को बदलकर रख दिया. इस फिल्म ने मुझे सिखाया कि कभी किसी से डरो नहीं और अपने मूल्यों की खातिर डटे रहने से कभी पीछे मत हटो. यूटीवी डिज्नी ने फिल्म ले ली है तो इस तरह यह फिल्म बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंच सकेगी और इसकी कहानी लोगों के दिलों में प्रेरणा की लौ जगाएगा.”

शाहिद आजमी की कहानी
शाहिद मानव अधिकार कार्यकर्ता और वकील शाहिद आजमी की सच्ची कहानी है, जिन्हें 2010 में उनके ही ऑफिस में अज्ञात हत्यारों ने मार डाला था. आतंकवादी बनने की कोशिश से लेकर कठोर आतंकवादी-निरोधक कानून के अंतर्गत गलत ढंग से जेल में डाले जाने और फिर मानव अधिकारों (खासकर अल्पसंख्यकों के लिए) का चैंपियन बनने तक, शाहिद एक ऐसे लड़के की प्रेरणादायी जीवन यात्रा की पड़ताल करती है, जो भारत में बढ़ते सांप्रदायिक हिंसा को देखते हुए मानव अधिकारों के लिए एक ऐसा मसीहा बन जाता है, जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी. इस फिल्म में राज कुमार यादव ने शाहिद का किरदार निभाया है और उनके साथ हैं प्रभलीन संधू और बलजिन्दर कौर. राज कुमार यादव कहते हैं, “हर ऐक्टर को जीवन में ऐसे 3-4 कैरेक्टर और फिल्में मिलती हैं, जिन्हें वह जीवन भर याद रखा जा सकता है. शहीद उन्हीं में से एक है.”

दुनिया भर में रहा जलवा
टोरंटो, दुबई और मुंबई समेत अनेक फिल्म उत्सवों में शाहिद का प्रदर्शन हो चुका है जहां इसे व्यापक प्रशंसा मिली है. 14वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने सिल्वर गेटवे ट्रॉफी जीती जबकि हंसल मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला. न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और स्टट्गार्ट के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में भी हंसल को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. पिछले दिनों टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2012 (टीआईएफएफ 2012) में शाहिद का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था और इसे न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और शिकागो फिल्म फेस्टिवल में प्रमुख फिल्म बनने का गौरव हासिल है.

Advertisement
Advertisement