दिल्ली के AIIMS अस्पाल में गुरुवार शाम 05.05 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना शरीर त्याग दिया. वह लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे.बॉलीवुड से भी अटल जी का गहरा नाता रहा है. शाहरुख खान का अटल बिहारी वाजपेयी से खास कनेक्शन था. उन्हें वाजपेयी की एलबम संवदेना में एक्ट किया है. वाजपेयी के निधन पर शाहरुख ने ट्विटर पर एक लंबा नोट लिख कर दुख जताया.
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
शाहरुख ने लिखा, "मेरे पिता मुझे दिल्ली में होने वाले अटलजी के भाषणों को सुनने ले जाते थे. सालों बाद मुझे उनसे मिलने का मौका मिला. मैंने उनके साथ कविता, फिल्म, राजनीति और उनके घुटनों के दर्द पर लंबी बातचीत की. मुझे उनकी कविता पर स्क्रीन एक्ट करने का भी मौका मिला. उन्हें घर पर बापजी कहकर बुलाया जाता था. उनका जाना एक पिता तुल्य पुरुष का और एक महान नेता का जाना है. पर्सनली मैंने अपने बचपन का एक हिस्सा खो दिया. मैं अापके मुस्कुराते चेहरे को मिस करूंगा बापजी. "
For The Poet Prime Minister of our country, love you Baapji...https://t.co/IKTYouMdiy pic.twitter.com/kLO4JAHvNu
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 16, 2018
अटलजी के इस दुनिया से विदा हो जाने के बाद बॉलीवुड की अन्य दिग्गज हस्तियों ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. जानते हैं कि किस बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने अटल जी के लिए क्या कहा.
Extremely saddened to learn of the passing away of former Prime Minister Sri Atal Bihari Vajpayee ji. Apart from being one of the greatest statesman India has seen, he was a great man of ‘Peace’. He spread love everywhere he went... May he rest in peace. 🙏#AtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/6DX03wi2Zx
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 16, 2018
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके लिखा, "RIP अटल बिहारी बाजपेयी जी. सम्मान और प्रार्थनाएं एक सच्चे नेता के लिए." बादशाहो स्टार ईशा गुप्ता ने लिखा, "स्वर्ग को एक प्रधानमंत्री मिल गया है जो अब इसके मामलों को संभाल सकता है. रेस्ट इन पीस अटल जी, हमारे देश के सबसे महान नेताओं में से एक जो हमारे देश को मिला है. आपको पाकर सम्मानित महसूस करती हूं."
Saddened by the news of Shri Atal Bihari Vajpayee ji, a Gem of the political industry will be extremely missed by everyone.
Deepest condolences #ripvajpayee#AtalBihariVaajpayee
— Rajpal Yadav (@rajpalofficial) August 16, 2018
बॉलीवुड के कॉमेडियन एक्टर राजपाल यादव ने अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "अटल जी के बारे में खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. राजनीतिक दुनिया का एक नगीना हमेशा याद किया जाएगा. दिल से शोक व्यक्त करता हूं." म्यूजिशियन अदनान सामी ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं."
संजय दत्त ने भी ट्वीट करके अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "सचमुच एक बड़ा नुकसान हमारे देश के लिए क्योंकि हम अटल जी को अपनी आखिरी सलामी दे रहे हैं. वह हमारे बहुत करीबी फैमिली फ्रेंड थे और उनकी विरासत को हमेशा याद किया जाएगा. इतनी निस्वार्थ सेवा के लिए बहुत बहुत शुक्रिया. दिल से मैं शोक व्यक्त करता हूं."
एक्टर बोमन ईरानी ने ट्वीट करके लिखा, "पूरे राजनीतिक रंगों में प्यार और सम्मान खोजना मुश्किल है. अटल उन सभी में सबसे अनूठे थे. अलविदा अटल जी.
RIP #AtalBihariVaajpayee ji! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻respects and prayers for a true leader.
— Divya Dutta (@divyadutta25) August 16, 2018
Heavens got a prime minster to handle its affairs now. RIP Atal ji, one of the greatest politician our nation has had. Honour to have known you 💔🙏🏽
— Esha Gupta (@eshagupta2811) August 16, 2018
Indeed a big loss for our country as we pay our last tribute to #AtalBihariVajpayee ji. He was a close family friend and his legacy will forever be remembered. Thank you for your selfless service, sir! My heartfelt condolence to everyone.
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 16, 2018
It is rare to find love and respect across the entire politcal spectrum.
Atalji, was the rarest of them all.
Alvida #AtalBihariVajpayee.
— Boman Irani (@bomanirani) August 16, 2018
Over come with such deep sadness..
Bharat has lost its Ratan #Atalji🙏
..
“मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं,
ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं
मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं,
लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?” #अटल_बिहारी_बाजपेयी #AtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/eTkzyAJRy8
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 16, 2018