पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को शाम 5:05 बजे निधन हो गया. वे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 9 हफ्तों से भर्ती थे. पिछले 24 घंटे में उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ था.
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
इस बीच एक तस्वीर वायरल हो रही है. ये तस्वीर है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर बन रही फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की. इस फिल्म में मनमोहन सिंह का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं. अभिनेता राम अवतार भारद्वाज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते दिखाई देंगे. कुछ दिनों पहले इस फिल्म की एक तस्वीर अनुपम खेर ने ट्वीट कर किरदारों की जानकारी दी थी.
Introducing Shri. Ram Avatar Bhardawaj as former Prime Minister #AtalBihariVajpayeeji in the movie #TheAccidentalPrimeMinister.🙏😍 @TAPMofficial pic.twitter.com/0vWJOCUCOb
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 21, 2018
गौरतलब है कि द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, डॉ. मनमोहन सिंह के तब के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister: The Making And Unmaking of Manmohan Singh’ पर बेस्ड फिल्म है जिसे विजय रत्नाकर गुट्टे डायरेक्ट कर रहे हैं.
इस फिल्म का निर्देशन विजय रत्नाकर कर रहे हैं और हंसल मेहता इसके क्रिएटिव निमार्ता हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे.जर्मन अभिनेत्री सुज़ैन बर्नर्ट फिल्म में सोनिया गांधी की भूमिका में होंगी और राहुल गांधी का किरदार अर्जुन माथुर निभा रहे हैं.