scorecardresearch
 

अटल बिहारी वाजपेयी थे हेमा मालिनी के फैन, उनकी ये फिल्म देखी थी 25 बार

जब हेमा मालिनी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने पहुंचीं तो वाजपेयी थोड़े असहज हो गए थे. जानें इसका क्या कारण था.

Advertisement
X
अटल बिहारी वाजपेयी, हेमा मालिनी
अटल बिहारी वाजपेयी, हेमा मालिनी

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार दोपहर को निधन हो गया. वे लंबे समय से दिल्ली स्थ‍ित एम्स में भर्ती थे. अटल बिहारी वाजपेयी अपने व्यस्त राजनीतिक जीवन के बीच भी फिल्मों को देखने का समय निकाल लेते थे. 

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

पिछले साल अप्रैल में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक राज खोला था. उन्होंने बताया था कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी कि उन्होंने 25 बार देखी थी. यह फिल्म थी 1972 में आई 'सीता और गीता'.

...जब सोनिया पर भड़के थे वाजपेयी, अविश्वास प्रस्ताव पर रात 11 बजे सदन में दिया था जवाब

हिचकिचा रहे थे अटल

हेमा ने बताया- मुझे याद है कि एक बार मैंने पदाधिकारियों से कहा कि मैं भाषणों में अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करती हूं. लेकिन उनसे कभी मिली नहीं, मिलवाइए, तब वे मुझे उनसे मिलाने ले गए. लेकिन मैंने महसूस किया कि अटल बिहारी वाजपेयी बात करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं.

Advertisement

इस पर मैंने वहां मौजूद एक महिला से पूछा कि क्या बात है. अटल जी, ठीक से बात क्यों नहीं कर रहे. उन्होंने बताया कि असल में ये आपके बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं. इन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म 'सीता और गीता' 25 बार देखी थी. इसलिये वह अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं

बता दें कि कुछ समय पहले भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया था. वे 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए थे. वह बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाले पहले और अभी तक एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता हैं. 25 दिसंबर, 1924  में जन्मे वाजपेयी ने भारत छोड़ो आंदोलन के जरिए 1942 में भारतीय राजनीति में कदम रखा था.

Advertisement
Advertisement