एक्टर शेखर सुमन एक वक्त पर दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की बहुत अच्छी मिमिक्री करने के लिए मशहूर थे. वह जहां भी जाया करते उनसे एक बार वाजपेयी की मिमिक्री करने के लिए जरूर कहा जाता. शेखर ने कहा कि उन्हें वाजपेयी की मिमिक्री करते हुए भी उनके लिए बहुत प्रेम और सम्मान महसूस हुआ करता था. भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता, तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
एक रिपोर्ट के मुताबिक शेखर सुमन ने कहा, "मैं अटल जी का सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं. मैंने उनकी कभी उस तरह नकल नहीं की जिससे गलत संदेश जाए. मैं उनकी तरह खुद को कभी नहीं बना सकता. पहले वाले और दूसरे वाले में बहुत फर्क होता है." शेखर ने कहा, "हालांकि मेरा शो बिलकुल बेमतलब होता था लेकिन मैं जब भी उनकी मिमिक्री करता था, मैं पूरी तरह सम्मान से भर जाता था."
शेखर ने बताया, "उनकी नकल करने में मजा आता था क्योंकि उनका अंदाज ही ऐसा था. उनका बात करने, बात कहने का तरीका. उनका भाषण देने का तरीका. उनका बातों के बीच रुकना बहुत काव्यात्मक, नाटकीय और बहुत थिएट्रिकल हुआ करता था. उनका रुकना, इशारे करना इतना अर्थपूर्ण होता था कि मुझे उनकी नकल करने में आसानी लगती थी."