scorecardresearch
 

जब आथिया को कंधे पर बैठा जमकर नाचे थे सुनील शेट्टी, थ्रोबैक वीडियो वायरल

आथिया ने अपने बचपन के दिनों से एक फोटो और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील आथिया को कंधे पर बिठाकर डांस कर रहे हैं वही आथिया भी इस मोमेंट को काफी इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
आथिया और सुनील शेट्टी सोर्स इंस्टाग्राम
आथिया और सुनील शेट्टी सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

सुनील शेट्टी आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक, फैंस उनका बर्थ डे सेलेब्रेट कर रहे हैं और वे सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड भी हो रहे हैं. सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने भी क्यूट अंदाज में अपने पिता का बर्थ डे मनाया. उन्होंने थ्रोबैक वीडियो और फोटो शेयर करते हुए अपने पिता के लिए बर्थ डे को काफी यादगार बना दिया.

आथिया ने अपने बचपन के दिनों से एक फोटो और एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सुनील आथिया को कंधे पर बिठाकर डांस कर रहे हैं वही आथिया भी इस मोमेंट को काफी इंजॉय करते हुए नजर आ रही हैं वही बैकग्राउंड में सॉन्ग सोना सोना चल रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

to my wisest teacher, greatest protector, toughest workout buddy and my bestest friend, happy birthday! love you papa, nobody can match the size of your heart. 🤍 @suniel.shetty

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on

आथिया ने इसके अलावा अपने पिता के लिए एक नोट भी लिखा. इसमें लिखा था- मेरे सबसे बुद्धिमान टीचर, सबसे बड़े प्रोटेक्टर, शानदार वर्कआउट करने वाले दोस्त और मेरे बेस्टफ्रेंड, हैप्पी बर्थ डे. लव यू पापा, किसी के पास भी आप जितना बड़ा दिल नहीं है.

नवाजुद्दीन के साथ भी काम कर चुकी हैं आथिया

गौरतलब है कि आथिया शेट्टी के पास फिलहाल बॉलीवुड में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. उन्होंने साल 2015 में हीरो फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म के बाद वे नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में नजर आई थीं जिसमें आथिया के काम की तारीफ हुई थी.

Advertisement
Advertisement