scorecardresearch
 

करीना-कर‍िश्मा के बाद अब अथ‍िया ने मास्क लगाकर शेयर की फोटो, वायरल

इन दिनों एक्ट्रेसेज का फेस मास्क काफी ट्रेंड कर रहा है. कर‍िश्मा कपूर, करीना कपूर, एली अबराम से लेकर हुमा कुरैशी, सोहा अली खान ने फेस मास्क लगाए अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.अब अथ‍िया का नाम भी इस कड़ी में जुड़ गया है.

Advertisement
X
अथ‍िया शेट्टी
अथ‍िया शेट्टी

Advertisement

पिछले दिनों करीना कपूर, कर‍िश्मा कपूर, एली अबराम ने फेस मास्क लगाए फोटोज शेयर किए थे. अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस अथ‍िया शेट्टी का नाम भी जुड़ गया है. अथ‍िया ने इंस्टाग्राम पर फेस मास्क लगाए फोटोज शेयर किए हैं.

अथ‍िया इनमें सफेद फूलों के नजदीक, हाथ में फोन लिए हुए पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी आंखे तो बंद रखी हैं लेकिन इसी के साथ उन्होंने पाउट भी किया है. वहीं दूसरी फोटो में वो फोन देखती नजर आ रही हैं. बता दें इन दिनों एक्ट्रेसेज का फेस मास्क काफी ट्रेंड कर रहा है. कर‍िश्मा कपूर, करीना कपूर, एली अबराम से लेकर हुमा कुरैशी, सोहा अली खान ने फेस मास्क लगाए अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.

View this post on Instagram

eyes wide shut ☁️ #unlockyou

Advertisement

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty) on

क्या केएल राहुल संग हुआ अथ‍िया का ब्रेकअप?

पिछले दिनों अथिया अपनी थ्रोबैक फोटो को लेकर चर्चा में थीं. दरअसल फोटो में क्रिकेटर केएल राहुल को क्रॉप कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगे थे कि दोनों के रिलेशन में कहीं कोई दरार तो पैदा नहीं हो गई? क्या अथिया और केएल के बीच कुछ मन मुटाव हो गया है? ये सवाल तूल इसलिए पकड़ रहे हैं क्योंकि फैंस ने अथिया से पूछना शुरू कर दिया है कि आखिर क्यों उन्होंने केएल को अपनी फोटो से क्रॉप किया.

अथिया शेट्टी ने थ्रोबैक फोटो से केएल राहुल को किया क्रॉप, क्या रिश्ते में आई दरार?

साधना की वो हिंदी फिल्म जिसके रीमेक में जयलल‍िता ने किया था कमाल

ये सवाल लाजिमी भी थे, क्योंकि इससे पहले केएल राहुल के बर्थडे पर अथ‍िया ने उनके साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- हैपी बर्थडे माई पर्सन. उस पोस्ट को फैंस ने खूब पसंद किया था और दोनों की मजबूत बॉन्डिंग भी दिखी थी.

Advertisement
Advertisement