scorecardresearch
 

सुनील शेट्टी को बेस्ट फ्रेंड मानती हैं आथिया, बर्थडे पर शेयर की थ्रोबैक फोटो

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने रविवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया. उनकी बेटी आथिया शेट्टी ने पिता को इस मौके पर विश किया है और उनके साथ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
पिता सुनील शेट्टी संग आथिया शेट्टी
पिता सुनील शेट्टी संग आथिया शेट्टी

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने रविवार को अपना 58वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिलीं. उनकी बेटी और फिल्म एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने पिता को इस मौके पर विश किया है और सोशल मीडिया पर सुनील के साथ की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उन्होंने इसी के साथ इमोशनल पोस्ट भी लिखा है.

शेयर की गई तस्वीर में सुनील शेट्टी यंग लग रहे हैं. आथिया काफी छोटी हैं और बेहद क्यूट लग रही हैं. आथिया ने कैप्शन में लिखा- मेरे अजीज दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं पापा. मैं कामना करती हूं कि आप खुशमिजाज और आनंदित रहें. हमेशा मेरा सहारा बनने के लिए शुक्रिया अब हम खुद से भी ऐसी ही उम्मीद रखते हैं.

आथिया आमतौर पर भी थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं. पिछले साल भी पिता के बर्थडे पर उन्होंने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी. उन्होंने लिखा था- हैपी बर्थडे पापा. मेरे साथ हमेशा धैर्य रखने के लिए शुक्रिया. मुझपे विश्वास रखने के लिए शुक्रिया. मैं आपको हर दिन प्राउड फील कराना चाहती हूं. मैं आपसे प्यार करती हूं. जैसा आपका हृदय है उस हिसाब से आप दुनियाभर की सारी खुशियां डिसर्व करते हैं.

Advertisement

बता दें कि सुनील शेट्टी इन दिनों साउथ सिनेमा में सक्रिय हैं. वे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आते रहते हैं. वे बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट तानाजी दि अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे. वहीं आथिया शेट्टी के पास फिलहाल बॉलीवुड में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है. उन्होंने साल 2015 में हीरो फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उनके अपोजिट सूरज पंचोली थे. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement
Advertisement