लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद अब लोग धीरे-धीरे घर से बाहर निकलने लगे हैं. वहीं कुछ लोग अपने वर्क प्लेस और कुछ लोग अपने घर को लौटने लगे हैं. एक्ट्रेस अथिया शेट्टी की फोटो भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है. एक्ट्रेस ने एक फोटो साझा कर उसके साथ कैप्शन में लिखा है 'कहीं दूर'. लेकिन क्या उनकी यह फोटो सच में किसी दूसरे जगह की है.
दरअसल, अथिया ने यह थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उनकी यह फोटो और उसके साथ लिखे कैप्शन से हम एक्ट्रेस के मूड का अंदाजा लगा सकते हैं. इतने लंबे लॉकडाउन में घर के अंदर बंद रहने के बाद हर किसी का मन बाहर जाने का हो रहा है. ऐसे में अथिया ने भी इस थ्रोबैक फोटो को शेयर कर अपने बदलते मूड का हिंट दिया है. उन्होंने इस तस्वीर के नीचे #unlockyou भी टैग किया है.
View this post on Instagram
पिछली बार अथिया ने फादर्स डे पर अपने पापा सुनील शेट्टी के साथ एक वीडियो शेयर किया था. इसमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग देखी जा सकती है. इससे पहले उन्होंने रात के 3 बजे एक फोटो शेयर कर मजाकिया अंदाज में कहा था- 'मैं आज बहुत जल्दी बेड पर सोने जा रही हूं. 3 a.m'. इस तस्वीर में वे बालकनी में खड़ी नजर आईं. उनके पीछे मुंबई की सड़कों पर बिछी रोशनी बेहद शानदार लग रही थी.
View this post on Instagram
एक विलेन के 6 साल पूरे, सिद्धार्थ मल्होत्रा-श्रद्धा कपूर ने फैंस को कहा शुक्रिया
टीवी सीरियल इश्कबाज के 4 साल पूरे, नकुल मेहता-सुरभि चंदना को याद आए बीते पल
रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही हैं अथिया
वैसे तो अथिया, क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. लेकिन पिछली बार जब अथिया ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की थी तो इसमें केएल राहुल को क्रॉप कर दिया गया था. सोशल मीडिया पर ये सवाल उठने लगे थे कि दोनों के रिलेशन में कहीं कोई दरार तो पैदा नहीं हो गई? हालांकि इस पर दोनों सेलेब्स का कोई जवाब नहीं आया.