scorecardresearch
 

पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम पहली बार सलमान खान के लिए गाना गाएंगे

साल 2005 में 'जहर' फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले आतिफ असलम आज परिचय के मोहताज नहीं हैं. आतिफ ने कई सारे हिंदी फिल्म के अभिनेताओं के लिए गाने गाये हैं लेकिन सुपरस्टार सलमान खान के लिए अभी तक कोई भी गाना नहीं गा पाये थे.

Advertisement
X

साल 2005 में 'जहर' फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले आतिफ असलम आज परिचय के मोहताज नहीं हैं. आतिफ ने कई सारे हिंदी फिल्म के अभिनेताओं के लिए गाने गाये हैं लेकिन सुपरस्टार सलमान खान के लिए अभी तक कोई भी गाना नहीं गा पाये थे, लेकिन फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का गाना 'तू चाहिए' है आतिफ गाएंगे. यह गाना सलमान खान और करीना कपूर खान के ऊपर फिल्माया जाएगा.

Advertisement

अंग्रेजी अख़बार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के अनुसार सलमान खान प्रोडक्शन के अमर भुटाले ने कहा, 'यह एक लव सांग है जिसकी शूटिंग पुरानी दिल्ली में होनी है. सलमान खान ने इस गाने को सुनने के बाद कहा कि इस गाने के लिए आतिफ की आवाज सही रहेगी, जिसके बाद आतिफ ने प्रीतम के संगीत में ये गाना रिकार्ड करवा दिया है.'

फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

 

Advertisement
Advertisement