scorecardresearch
 

प्रीति जिंटा को मिल ही गई खुशी

प्रीति जिंटा ने पहली बार प्रोडक्शन में कदम रखा लेकिन बुरे इत्तेफाकों के चलते वे लंबे समय से अपनी फिल्म रिलीज नहीं कर पा रही थीं. लेकिन अब उनकी 'फिल्म इश्क इन पेरिस' 24 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
X

लंबे समय से प्रीति जिंटा किसी अच्छी खबर के लिए जूझ रही हैं क्योंकि आइपीएल में उनकी क्रिकेट टीम किंग्स इलेवन पंजाब अच्छे प्रदर्शन की जी-तोड़ कोशिशों में जुटी है जबकि उनके होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'इश्क इन पेरिस' लंबे समय से रिलीज का इंतजार कर रही थी. अब लगता है कि उनकी दूसरी समस्या का हल निकल आया है. फिल्म 24 मई को रिलीज होने जा रही है.

फिल्म के डायरेक्टर प्रेम राज सोनी के कैंसर से लड़ने की वजह से फिल्म की रिलीज को कुछ समय के लिए टाल दिया गया था. प्रेम राज इससे पहले सलमान खान और करीना कपूर की 'मैं और मिसेज खन्ना' भी डायरेक्ट कर चुके हैं.

'इश्क इन पेरिस' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें प्रीति के साथ न्यूकमर रेहान मलिक नजर आएंगे. प्रीति का कहना है, 'प्रेम की तबीयत ठीक नहीं थी और मैंने फैसला किया था कि मैं उनके बिना फिल्म रिलीज नहीं करूंगी.' हालांकि फिल्म के प्रोमो देखने से फिल्म काफी दिलचस्प लग रही है और प्रीति जिंटा का यह डायलॉग भीः 'मेरे हवस के पुजारी काफी तैयार लग रही है नारी'. अब देखें प्रीति जिंटा के लिए इंतजार का फल कितना मीठा रहता है.

Advertisement
Advertisement