scorecardresearch
 

मुंबई पर हमला, मानो खुद पर हमला: अनुपम

पिछले हफ्ते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर काफी आहत हैं और उनका कहना है कि यह केवल मुंबई पर ही नहीं, बल्कि उन पर हमला था.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

पिछले हफ्ते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों से बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर काफी आहत हैं और उनका कहना है कि यह केवल मुंबई पर ही नहीं, बल्कि उन पर हमला था. अनुपम ने एक विशेष लेख में कहा कि मुंबई में वर्ष 1993 में हुए विस्फोटों से लेकर लोकल ट्रेनों में हुए धमाकों से भी उन्हें चोट पहुंची थी.

उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते मुंबई में जो कुछ भी हुआ, उससे वे बुरी तरह आहत हैं. अनुपम ने कहा, "मैं अभी मुंबई से हजारों मील दूर दक्षिण अफ्रीका में हूं. मैं बेहद चिंतित और क्रोधित हूं. मेरा मानना है कि ऐसी ही स्थिति देश में लाखों लोगों की होगी." अनुपम ने कहा कि मुंबई ने उन्हें सब कुछ दिया है. उन्होंने कहा, "मैं 27 वर्ष पूर्व फिल्मी दुनिया में करियर बनाने के लिए मुंबई आया था. मुझे इस शहर ने जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं मुंबई का ऋणी हूं."

Advertisement
Advertisement