scorecardresearch
 

वीडियो में दि‍खी सलमान की 'भारत' की झलक, इस दिन आएगा ट्रेलर

Atul Agnihotri posted high voltage car sequences from the movie Bharat अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही सलमान खान स्टारर फिल्म भारत की ट्रेलर डेट आ गई है. इससे पहले भी सलमान खान और अली अब्बास जफर दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और इन दोनों ही फिल्मों में हाई वोल्टेज एक्शन देखने को मिला था.

Advertisement
X
सलमान खान (Photo इंस्टाग्राम)
सलमान खान (Photo इंस्टाग्राम)

Advertisement

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म भारत का ट्रेलर जल्द रिलीज़ होने जा रहा है. सलमान के फैंस ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने एक वीडियो शेयर किया है. ये फिल्म सेट का है. वीडियो में कार चेस सीक्वेंस देखे जा सकते हैं. इससे पहले भी सलमान खान और अली अब्बास जफर दो फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इन दोनों ही फिल्मों में हाई वोल्टेज एक्शन देखने को मिला था.

अली की सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है में सलमान ने काम किया था और दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. फिल्म भारत के फर्स्ट शेड्यूल के लिए इसकी कास्ट और क्रू ने माल्टा का रुख किया था. माल्टा के बाद फिल्म की टीम शूट के लिए अबु धाबी, पंजाब और दिल्ली पहुंची थी. जहां सलमान के फैंस उम्मीद में थे कि फिल्म का ट्रेलर सलमान खान के बर्थ डे यानी 27 दिसंबर को रिलीज़ होगा, वही फिल्म के डायरेक्टर अली ने ट्विटर पर अनाउंस करते हुए कहा कि सलमान के बर्थ डे पर नहीं बल्कि एक और खास डेट पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है.

Advertisement

View this post on Instagram

Just a normal day at galaxy apt ❤#salman #salmankhan #biggboss12 #bb12 #bharat #kick2 #beingsalmankhan #beinghuman #tiger #sultan #tigerzindahai

A post shared by Planet Salman (@planetsalman) on

View this post on Instagram

Bhai 🔥#salman #salmankhan #biggboss12 #bb12 #bharat #kick2 #beingsalmankhan #beinghuman #tiger #sultan #tigerzindahai #biggboss

A post shared by Planet Salman (@planetsalman) on

View this post on Instagram

How's gng 😍❤ #salman #salmankhan #biggboss12 #bb12 #bharat #kick2 #beingsalmankhan #beinghuman #tiger #sultan #tigerzindahai #dabangg3

A post shared by Planet Salman (@planetsalman) on

View this post on Instagram

Salman Khan at Being Human e cycle stall yesterday #salman #salmankhan #biggboss12 #bb12 #bharat #kick2 #beingsalmankhan #beinghuman #tiger #sultan #tigerzindahai #dabangg3

A post shared by Planet Salman (@planetsalman) on

अली अब्बास ने लिखा था - सलमान खान फैंस, प्लीज़ दिल छोटा मत कीजिए. हमने जानबूझकर ये फैसला लिया था कि सलमान के बर्थ डे पर फिल्म भारत से जुड़ी कोई भी चीज़ शेयर न की जाए. हम अब भी फिल्म की शूटिंग में बिज़ी हैं. नए साल में नई फिल्म की बात करेंगे. नाम भारत है तो डेट भी स्पेशल होगी.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म भारत का ट्रेलर 26 जनवरी को रिलीज़ होने जा रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म के पंजाब के शूट के दौरन कुछ किसानों ने अपनी जमीन शूट के लिए दी थी जिसके एवज में इन किसानों को प्रोड्यूसर्स से अच्छी खासी रकम मिली थी. पंजाब में शूट के दौरान फिल्म विवादों में भी आ गई थी. सलमान की ये फिल्म एक कोरियन फिल्म का रीमेक है. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा तब्बू, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, कैटरीना कैफ, शशांक सनी अरोड़ा, जैकी श्रॉफ और नोरा फतेही जैसे कलाकार शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement