केंद्र सरकार ने अतुल्य भारत के ब्रांड एंबेसडर के नाम तय कर लिए हैं. इस अभियान के नए ब्रांड एंबेसडर के लिए बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा होंगे.
सूत्रों के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन नए ब्रांड एंबेसडर होंगे. अमिताभ पुरुष ब्रांड एंबेसडर जबकि प्रियंका महिला ब्रांड एंबेसडर होंगी. सूत्रों के अनुसार, इस बारे में अमिताभ और प्रियंका को पत्र भेजे जा रहे हैं.
हालांकि, दोनों के नाम का औपचारिक ऐलान 26 जनवरी के बाद होगा. दोनों को 3 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा. अमिताभ और प्रियंका दोनों अतुल्य भारत के लिए कोई पैसा नहीं लेंगे.
गौरतलब है कि आमिर खान ने पिछले साल असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था. उनके इस बयान को लेकर टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक में खूब हंगामा मचा था.