scorecardresearch
 

12 सितंबर को होगी मशहूर फिल्मों से जुड़ी चीजों की नीलामी

'बैजू बावरा', 'मदर इंडिया' और 'मुगले आजम' जैसी मशहूर फिल्मों के निर्माण में इस्तेमाल की गयी मूल कलाकृतियों और सामानों की नालामी होने जा रही है.

Advertisement
X
नीलामी से पहले रखा जाएगा एग्जिबिशन
नीलामी से पहले रखा जाएगा एग्जिबिशन

'बैजू बावरा', 'मदर इंडिया' और 'मुगले आजम' जैसी मशहूर फिल्मों के निर्माण में इस्तेमाल की गई मूल कलाकृतियों और सामानों की नालामी होने जा रही है. फिल्म उद्योग के भूले बिसरे और मौजूदा दौर की कुछ यादगार चीजों की अगले महीने बोली लगाई जाएगी.

Advertisement

ओसिआन समूह के ‘द ग्रेटेस्ट इंडियन शो ऑन अर्थ’ नाम से 12 सितंबर को नीलामी होगी जिसमें करीब 220 वस्तुओं को शामिल किए जाने की संभावना है. इससे 75 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है.

नीलामी से पहले 22 अगस्त को ताओ आर्ट गैलरी में इन वस्तुओं की प्रदर्शनी रखी जाएगी. प्रभात फिल्म कंपनी, प्रकाश पिक्चर्स और बॉम्बे टाकीज पर विशेष तवज्जो देती इस नीलामी की खासियत भारतीय सिनेमा की कुछ दुर्लभ वस्तुएं हैं.

जिन दुर्लभ वस्तुओं को नीलामी के लिये रखा जाएगा, उसमें ‘मदर इंडिया’ का छह शीट वाला पोस्टर शामिल है. इसके अलावा फिल्म 'मुगले आजम', 'गंगा-जुमना', 'बैजू बावरा' और 'पाकीजा' जैसी मशहूर फिल्मों से जुड़ी वस्तुओं को भी नीलामी में शामिल किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement