scorecardresearch
 

दर्शकों को पसंद आती है अच्छी लव स्टोरी: करण जौहर

टू स्टेट्स की सफलता से करण जौहर फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लव स्टोरी को हमेशा पसंद किया जाता है. मैं इसलिए ऐसा कह सकता हूं क्योंकि धर्मा प्रोडक्शन के जरिये हमने इस बात को महसूस किया है.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

टू स्टेट्स की सफलता से करण जौहर फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लव स्टोरी को हमेशा पसंद किया जाता है. मैं इसलिए ऐसा कह सकता हूं क्योंकि धर्मा प्रोडक्शन के जरिये हमने इस बात को महसूस किया है.

Advertisement

करण ने कहा, 'मैंने अपने करियर का आगाज 'कुछ कुछ होता है' से किया था. यह एक लव स्टोरी थी. फिर मई 2013 में ये जवानी है दीवानी लेकर आए और अब टू स्टेट्स. दर्शकों ने हमारी सारी कोशिशों को पसंद किया है. उन्हें फिल्म के अच्छे होने का एहसास शुरू में ही मिल गया था और वे आलिया-अर्जुन की जोड़ी को पसंद कर रहे हैं, अब तो इस बात के सुबूत भी है.'

करण मानते हैं कि उन्होंने पहली बार किसी दूसरे प्रोड्यूसर (साजिद नाडियाडवाला) के साथ मिलकर काम किया है. वे पूरी फिल्म के दौरान किसी तरह की दिक्कत पेश न आने की बात कहते हैं. करण ने कहा 'चेतन भगत की किताब और अभिषेक वर्मन के उसे पर्दे पर उतारने में पूरा यकीन था. अभिषेक को लेकर मैं शुरु से ही आश्वस्त था. अब नतीजे सामने हैं. मैं प्राउड पेरेंट की तरह महसूस कर रहा हूं.'

Advertisement
Advertisement