scorecardresearch
 

जानें, दर्शकों को कितनी पसंद आई 'जॉली एलएलबी 2'

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर 'जॉली एलएलबी 2' आज रिलीज हो गई है. जानते हैं, दर्शकों को यह फिल्म कैसी लगी.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी-2' आज रिलीज हो गई है. फिल्म को बंपर ओपनिंग तो नहीं मिली लेकिन फिल्म देखकर बाहर निकले दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही है. फिल्म में अक्षय के वकालत वाले अलग अंदाज को दर्शकों ने थम्स अप दिया है.

Film Review: हंसते-हंसते गंभीर मुद्दा जोरदार तरीके से उठाता है जॉली

वहीं फिल्म की कहानी, हुमा कुरैशी के साथ उनकी कैमिस्ट्री और कोर्ट रुम ड्रामे को फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और हो भी क्यूं न फिल्म में अपने रोल के लिए अक्षय ने जी तोड़ मेहनत जो की है. फिर चाहे फिल्म में उनका वकील का लुक हो, लखनऊ की बोली हो या फिर फिल्म को लेकर हर छोटे बड़े शहर में किया गया प्रमोशन. अक्षय ने किसी भी चीज में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वो जो भी करते हैं हमेशा दिल लगा कर करते हैं.

Advertisement

लखनऊ में 'जॉली एलएलबी 2' की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार
अगर यूं कहा जाए कि अक्षय हर किरदार को जीते हैं तो गलत नहीं होगा. शायद यही वजह है कि फिल्म को प्रमोट करने के सिलसिले में जब 'जॉली' हाल ही में दिल्ली में थे तो उन्होंने लोगों को ही नसीहत दे डाली. अक्षय ने कहा, 'हमारे देश में पहले ही जजेस कम हैं तभी केस 14 से 15 साल तक लटके रहते हैं. लोग भी खामखां केस न करें. 3.5 करोड़ केसों में 35% केसेस सिर्फ ट्रैफिक के हैं. अगर ट्रैफिक से जुड़े केसों को डील करने के लिए अलग जूडिशियरी बना दी जाए तो कम से कम 35 पर्सेंट केस कम दर्ज होंगे. सबसे जरूरी बात अगर हर कोई ट्रैफिक नियमों का पालन करे तो बहुत हद तक अपने आप प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी.'

'जॉली एलएलबी 2' की स्क्रीनिंग पर रितिक संग पहुंचे कई स्टार्स

वाकई पर्दे पर तो लोग 'जॉली' के अलग अंदाज को तो पसंद कर ही रहे हैं लेकिन रीयल लाइफ में भी अक्षय के इस 'जॉली' अंदाज के फैन्स भी खासे दीवाने हैं. फिल्म देख कर निकले मनोज ने बताया, 'फिल्म से कई सारी बातें पता चलीं, ट्रैफिक नियमों का पालन सबको करना चाहिए. फिल्म में दिए गए मेसेज से मैं काफी प्रभावित हूं.'

Advertisement

वहीं पूजा ने बताया, 'ट्रैफिक नियमों को यंगस्टर्स सीरियसली नहीं लेते. रेड लाइट जम्प करना, ओवर स्पीडिंग ये सड़कों पर आम है, हम सबको अक्षय की बातों से सीखना चाहिए.' वाकई रुपहले पर्दे का ये खिलाड़ी अपनी दमदार अदाकारी के अलावा असल जिंदगी में भी लोगों का दिल जीतना बखूबी जानता है.

Advertisement
Advertisement