बॉलीवुड के दीवाने दुनिया भर में हैं. मगर हिंदी फिल्मों को लेकर अमेरिकी लोगों का ऐसा प्यार आपने पहले नहीं देखा होगा! हाल ही में भारत स्थित अमेरिकी एम्बेसी के अधिकारियों ने अपने इस बॉलीवुड प्रेम से जुड़ा एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को इतना पसंद किया गया कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
दरअसल अमेरिकी एम्बेसी भारत-अमेरिका की दोस्ती के 70 साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रही थी. तभी एम्बेसी की सोशल मीडिया टीम ने इसे बॉलीवुड टच देने का सुझाव दिया. इस सुझाव में एम्बेसी के अधिकारियों ने बेहद दिलचस्पी ली और सामने आया बॉलीवुड ड्रीम्स के नाम से ये अद्भुत वीडियो, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.Who loves #Bollywood?We do!Watch our officers audition for their big movie break w/famous Hindi film dialogues!Celebrating #USIndiaDosti🇺🇸🇮🇳 pic.twitter.com/13yrZf3mDd
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) September 28, 2017
अमिताभ ने खोले फिल्म 'शोले' के अहम राज
वीडियो की शुरुआत में एक अमेरिकी अधिकारी जॉर्ज शोले फिल्म का मशहूर डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी एक्सेंट में उनके मुंह से गब्बर का मशहूर डायलॉग 'कितने आदमी थे' सुनना काफी रोमांचक है.
इसके बाद 'ओम शांति ओम' की शांति प्रिया के रोल में दीपिका पादुकोण का अंदाज लेकर आईं अलेना. अलेना के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने एम्बेसी में आने से पहले ही काफी हिंदी सीख ली थी. उन्हें बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद हैं. इस वीडियो के लिए उन्होंने शांति प्रिया के कैरेक्टर के अनुसार पूरा मेकअप भी किया. उन्होंने फिल्म से दीपिका का फेमस डायलॉग बोला- एक चुटकी की सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू.
OMG! ऑस्कर जा रही है बॉलीवुड की 'मस्तानी' दीपिका
इसके बाद नजर आए कार्ल. उन्होंने दीवार फिल्म में शशि कपूर का फेमस डायलॉग बोला- मेरे पास मां है
इतना ही नहीं वीडियो में अमिताभ बच्चन के कई मशहूर डायलॉग्स भी अमेरिकी एक्सेंट में सुनाई दिए. मसलन आई कैन टॉक इन इंग्लिश... और रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं...
इस वीडियो में हर अधिकारी के शॉट से पहले जो क्लैप दिखाया जा रहा है, उसमें भी हैशटैग यूएस-इंडिया दोस्ती का इस्तेमाल किया गया है.If you were a #Bollywood director, which of these 3 would get a lead role? Watch their audition video and let us know! #USIndiaDosti🇺🇸🇮🇳 pic.twitter.com/6WH4BA0Gq8
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) September 28, 2017
1.26 मिनट के इस वीडियो को बीते दस दिन में 1.6 लाख बार देखा जा चुका है.
आने वाले समय यूएस एंबेसी की तरफ से दीवाली स्पेशल वीडियो भी देखने को मिल सकता है. बीते दिनों में एम्बेसी ने कई तरह के वीडियो पोस्ट किए हैं. इसमें पंजाबी और उर्दू की कविताएं भी शामिल हैं. इनका मकसद भारत और अमेरिका के सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत बनाना है.